संजयवर्मा "दृष्टि" को भारत रत्न सेवा सम्मान 2024 बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिया गया : NN81

Notification

×

Iklan

संजयवर्मा "दृष्टि" को भारत रत्न सेवा सम्मान 2024 बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिया गया : NN81

14/04/2024 | April 14, 2024 Last Updated 2024-04-14T10:03:28Z
    Share on

 स्लग;-- संजयवर्मा "दृष्टि" को भारत रत्न सेवा सम्मान 2024 बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती पर दिया गया।

 

आकाशवाणी और दूरदर्शन पर   की कविताएं प्रस्तुत की।


मनावर धार  से हर्ष पाटीदार  की रिपोर्ट। 



विओ :--संगम अकेडमी कोटा राजस्थान के फाउंडर एंड सीई ओ ओमप्रकाश लववंशी द्वारा दिनांक 14-4-2024 को मनावर जिला धार के संजय वर्मा"दृष्टि" को भारत रत्न सेवा सम्मान 2024 अवार्ड ,प्रशस्ति पत्र एजुकेशन, सोशल,ऑर्थर,एडिटर कार्य हेतु प्रदान किया जाकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की।उल्लेखनीय है कि  49 वर्षो से नियमित आपके सृजन से ,आप लगातार लिखने और प्रकाशित होने वाले लेखकों में हैं|राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित श्री संजय वर्मा"दृष्टि"  की लगभग पाँच हजार काव्य रचनाएँ विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई है|150 साझा काव्य संकलन आपकी साहित्यिक कीर्ति में नित अभिवृद्धि करते हैं|लगभग चार दशकों से अधिक निरंतर सृजनरत श्री संजय वर्मा"दृष्टि"  आकाशवाणी और दूरदर्शन पर भी कई बार अपनी प्रस्तुति दे चुके हैं| बेटी बचाओ पर आधारित अपनी प्रसिद्ध कृति"दरवाजे पर दस्तक"से दुनिया भर में लोकप्रिय हुए संजय वर्मा"दृष्टि" की रचनात्मक 'दृष्टि' बड़ी समृद्ध और व्यापक है|वर्तमान में नए संग्रह "बेटियों का आँगन", "बागेश्वर धाम" काव्य संग्रह प्रकाशित है।बेटी पर श्रंखलाबद्ध लिखी आपकी अनगिनत रचनाओं को पाठकों ने बड़े दिल से मान-सम्मान दिया है| सामाजिक,साहित्यिक संस्थाओं में अनवरत सहभागिता आपकी अभिरुचि और  सृजनशीलता को नये आयाम प्रदान करती है|।विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में गद्य-पद्य,लेख प्रकाशित होते रहे हैं,जो पाठकों के साथ अन्य लेखकों को भी निरंतर सक्रिय रहने और सृजनरत रहने की प्रेरणा प्रदान करते हैं।अंतराष्ट्रीय हम हिंदुस्तानी साप्ताहिक पेपर अमेरिका.,कनाडा अफ्रीका से प्रकाशित होता है उसमे एक दिन में 14 लेख ,कविता प्रकाशित होने का रिकॉर्ड भी इनके नाम पर है मुख्य कृतियाँ--'दरवाजे पर दस्तक',खट्टे मीठे रिश्ते (कहानी संग्रह),तुम मुझसे झूठ तो नहीं बोल रहे(उपन्यास) कनाडा से प्रकाशित। समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं निरन्तर रचनाओं का प्रकाशन।मुख्य सम्मान/पुरस्कार--राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रसिद्ध साहित्यिक संस्थाओं से 505  से भी अधिक सम्मान व पुरस्कार प्राप्त। स्टार बुक ऑफ़ इंटरनेशनल से  सम्मान एवं वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में तीन बार नाम दर्ज है।