301 मीटर लंबी चुनरी 11 किलोमीटर पदयात्रा कर मां सर्वमंगला को अर्पित की : NN81

Notification

×

Iklan

301 मीटर लंबी चुनरी 11 किलोमीटर पदयात्रा कर मां सर्वमंगला को अर्पित की : NN81

17/04/2024 | April 17, 2024 Last Updated 2024-04-17T15:46:36Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 



301 मीटर लंबी चुनरी 11 किलोमीटर पदयात्रा कर मां सर्वमंगला को अर्पित की




जिले के समस्त नागरिकों की सुख समृद्धि एवं जिले के विकास की कामना को लेकर विगत 12 वर्षों से लगातार चुनरी यात्रा के माध्यम से मानसर मंगल को मनोकामना चुनरी अर्पित की जाती रही है इसी कड़ी में इस वर्ष भी 301 मीटर लंबी चुनरी मां सर्वमंगला को अर्पित की गई। 


चुनरी यात्रा का आरंभ प्रदेश उपाध्यक्ष शिवसेना रवि मैजरवार एवं समाजसेवी मनीष अग्रवाल संभागीय प्रमुख रमेश श्रीवास जिला प्रमुख रामकुमार साहू द्वारा माता की आरती एवं चुनरी की पूजा कर आरंभ किया गया। इस चुनरी यात्रा में जिले के वरिष्ठ शिव सैनिक शेर बहादुर , दयाशंकर सिंह, विनय भारिया, सनत भारिया, कार्तिक साहू,  सुरेश श्रीवास, तारण,राधे विश्वकर्मा, प्रशांत निमजा, राजा केसरवानी, अनीता, रानू सोनी, राजकुमारी, दिलीप यादव सहित 400 से अधिक श्रद्धालुओं ने 11 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर मां सर्वमंगला को यह चुनरी अर्पित की।

*झलकियां*


* 4 वर्षीय बालक अंश दूबे 7 किलोमीटर लम्बी यात्रा किया।

* कोहड़िया में वार्ड वासियों द्वारा चुनरी का भव्य स्वागत किया गया एवं प्रसाद का वितरण किया गया।

* जिला ड्राइवर संगठन द्वारा सीएसईबी चौक कोरबा में स्वागत किया गया।

* जिला सेन समाज की महिलाओं द्वारा सर्वमंगला मंदिर मार्ग पर चुनरी की आरती कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया।