*ब्यूरो चीफ अनिल जोशी दुर्ग लोकसभा निर्वाचन 2024*
*मतदान प्रक्रिया की बारिकियों को समझकर गंभीरतापूर्वक करें क्रियान्वयनः प्रेक्षक श्रीकेश लथकर*
*-जिम्मेदारियों का निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में दें अपनी सहभागिता: प्रेक्षक एस.बी.शेट्टेनवर*
*-माइक्रो आब्जर्वर मतदान प्रकिया की करें सूक्ष्म निगरानी-कलेक्टर*
*-माइक्रो आब्जर्वरों को निर्वाचन कार्य का दिया गया प्रशिक्षण*
दुर्ग 29 अप्रैल 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त किए गए माइक्रो ऑब्जर्वर को सामान्य प्रेक्षक श्रीकेश लथकर एवं एस.बी.शेट्टेनवर और कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर्स श्री विकास पंचाक्षरी द्वारा आज लोक निर्माण विभाग के सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। ट्रेनिंग में माइक्रो ऑब्जर्वरों को निर्वाचन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं उन्हें चुनाव कार्य सुचारू रूप से संचालन हेतु अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए।
निर्वाचन सामान्य प्रेक्षक एस.बी. शेट्टेनवर ने कहा कि माइक्रों आब्जर्वर के रूप में आपको पूरी मतदान प्रक्रिया की निगरानी करनी है इसलिए इस प्रक्रिया की गहरी जानकारी होना आवश्यक है। भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य निर्वाचन की प्रक्रिया निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है। आप सभी की ड्यूटी माइक्रो आब्जर्वर के रूप में लगाई गई है। इस हेतु आप सभी कुशलता पूर्वक सौपें गए जिम्मेदारियों का आपसी समन्वय से निर्वहन कर निर्वाचन कार्य में सहभागिता प्रदान करें। इस दौरान उन्होंने माइक्रो ऑब्जर्वरों की निर्वाचन संबंधी शंकाओं का भी समाधान किया।
प्रेक्षक श्रीकेश लथकर ने मतदान प्रक्रिया के दौरान क्या-क्या किया जाना है, क्या सावधानी बरती जानी है, कौन-कौन से आवश्यक दस्तावेज की प्रतिपूर्ति की जानी है, इसकी संपूर्ण प्रक्रिया की जानकारी और बारीकियों को गंभीरतापूर्वक सुनने, समझने एवं पालन करने को कहा।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित अपने दायित्वों के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सौंपे गए दायित्व का पूर्ण निष्ठा के साथ निर्वहन करें। कलेक्टर ने माइक्रो ऑब्जर्वरों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आपका कार्य मतदान प्रकिया का सूक्ष्म निगरानी करना है। मतदान दिवस को पोलिंग बूथ में सवेरे होने वाले मॉकपोल सहित मतदान की पूरी प्रक्रिया का सूक्ष्म अवलोकन करना है। साथ ही नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर तत्काल उच्च अधिकारी को सूचित करना है। उन्होंने बताया कि दिनभर की सभी गतिविधियों को संबंधित प्रपत्र में संधारित करते हुए पीठासीन पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य मतदान कर्मियों से भी जानकारी लेते रहना है।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स विकास पंचाक्षरी ने मतदान दिवस को माइक्रो आब्जर्वर द्वारा किये जाने वाले कार्यों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही माइक्रो आब्जर्वर को 18 विभिन्न बिंदुओं में दी जाने वाली फीडबैक रिपोर्ट के बारे में अवगत कराया। माइक्रो आर्ब्जवरों को मतदान प्रक्रिया के विभिन्न पहलुओं की जानकारी, ईव्हीएम की कार्य प्रणाली, मतदान प्रारंभ होने और बंद होने का समय, मतदाताओं के मतदान कक्ष में आने और जाने की व्यवस्था, मतदाता रजिस्टर (प्रारूप 17 क) की प्रविष्टियां, मतदाताओं के पहचान की व्यवस्था, एएसडी सूची की प्रक्रिया, मतदान अभिकर्ताओं की गतिविधियां कि वे कुछ अवांछित न कर रहे हों, अमिट स्याही का समुचित उपयोग की जानकारी होनी चाहिए। मास्टर ट्रेनर्स श्री विकास पंचाक्षरी ने मतदान स्थल पर तैयारी ईव्हीएम, बैलेट यूनिट, मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं अन्य मतदान अधिकारियों के कार्य, मतदाता पर्ची, मतपत्र लेखा तथा मॉकपोल, वीवीपैट में 50 वोट मॉक पोल कराने की कार्यवाही के पश्चात सीआरसी, सीलिंग की कार्यवाही, डाक मतपत्र, आदि की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया। इनमें कहीं भी किसी प्रकार की त्रुटि व कमी के बारे में तत्काल जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा गया। आबंटित मतदान केन्द्र पर मॉकपोल प्रारंभ होने से पहले पहुंचना होगा। मॉकपोल वास्तविक मतदान शुरू होने के समय (प्रातः 7 बजे) से 90 मिनट पहले आरंभ कर दिया जाएगा। यदि एक ही भवन में अधिक मतदान केन्द्र आबंटित हो तो उस स्थिति में बारी बारी से सभी मतदान केन्द्रों पर घूमते रहना है और नजर रखनी है।
इस अवसर पर एडीएम अरविंद एक्का, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे, संयुक्त कलेक्टर हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर दीपक निकुंज एवं उत्तम ध्रुव, अनुविभागीय दण्डाधिकारी धमधा सोनल डेविड सहित माईक्रो आब्जर्वर उपस्थित थे।