दशा माता का पूजन कर घर परिवार की दशा सुधारने की कामना की
मनावर धार से हर्ष पाटीदार की रिपोर्ट।
शहर में दशा माता का पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं द्वारा नदी किनारे स्थित श्री राम मंदिर, धार रोड स्थित श्री शनि देव, बाल हनुमान मंदिर , जुनी मनावर आदि अनेक स्थानो पर दशा माता का पूजन किया गया तथा घर समाज की दशा सुधारने की दशा माता से प्रार्थना की गई।
सीमा चौहान, सेवंत निंगवाल , सोनू चौहान, आरती, नैना, सोनाली चौहान, ज्योति हम्मड, पूजा कामठे,सरिता पाटीदार आदि ने बताया कि इस दिन व्रत रखकर दशा माता का पूजन अर्चन कर उन्हें भोग लगाया जाता है । पीपल या बड के पेड़ पर सूत का धागा बांधकर पर्यावरण के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने के साथ दशा माता से घर, परिवार की दशा सुधारने की प्रार्थना की जाती है। महिलाए यह पर्व धूमधाम से मनाती है। महिलाओ द्वारा व्रत रखकर मंदिरों में विशेष पूजा के साथ भजन ,कीर्तन आदि किए जाते हैं।