अंजनिया में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती : NN81

Notification

×

Iklan

अंजनिया में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती : NN81

15/04/2024 | April 15, 2024 Last Updated 2024-04-15T09:00:16Z
    Share on

 News nation 81


 संवाददाता गजेंद्र पटेल 


 लोकेशन - जिला मंडला, जनपद बिछिया 



*अंजनिया में मनाई गई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती, श्रद्धांजलि अर्पित कर बाबा साहेब के योगदान को किया गया याद*  !! 



 रविवार को मंडला जिले के अंजनिया में संविधान के जनक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती बड़े ही उत्सुकता के साथ मनाई गई है l इस दौरान अंजनिया के इंदिरा चौक स्थल में आयोजित यह कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः  7:00 से 8:00 तक माल्यार्पण के साथ की गई तत्पश्चात 8 से 9:00 बजे तक गीत संगीत और 9 से 11:00 बजे तक उद्बोधन के साथ कार्यक्रम का संपापन हुआ l 

 

 *अंबेडकर साहब के योगदान को किया याद*? 



इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कैलाश पटेल नें अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने  अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद, असमानता और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा की उनका समाजसेवा और आंदोलनीय कार्य  भारतीय समाज को समग्र रूप से  प्रभावित किया है l उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता और न्याय का अधिकार प्रदान किया  l आज हमें अंबेडकर जयंती के इस अवसर पर  उनके विचारों को याद करने का समय है , और उनके संदेशों को आज के समय में हमें अपने का संकल्प लेना चाहिए l इस दौरान कार्यक्रम का समापन जिला पंचायत सदस्य मुख्य अतिथि रामप्यारी झारिया  के सानिध्य में संपन्न हुआ l