टेंपो की टक्कर से सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मी की मौत : NN81

Notification

×

Iklan

टेंपो की टक्कर से सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मी की मौत : NN81

01/04/2024 | April 01, 2024 Last Updated 2024-04-01T05:51:07Z
    Share on

 उत्तर प्रदेश जिला मैनपुरी

मैनपुरी ब्रेकिंग न्यूज


टेंपो की टक्कर से सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मी की मौत 



उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार को टेंपो की टक्कर लगने से घायल हुए सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मी की मौत हो गई। रविवार की सुबह शव सीएचसी के बाहर मिला। परिजन की तहरीर पर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।


मामला बेवर थाना क्षेत्र के सैदपुर रंपुरा गांव का है। गांव निवासी सेवानिवृत्त रोडवेजकर्मी 88 वर्षीय वीरेंद्र सिंह शनिवार की दोपहर कस्बा स्थित एक बैंक में आए थे। दोपहर के समय बैंक आफ इंडिया के सामने खड़े थे। तभी मार्ग से गुजर रहे टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में घायल वृद्ध को स्थानीय लोगों ने टेंपो में बैठा सीएचसी भेजा था। लेकिन, टेंपो चालक इधर उधर घुमाता रहा। वीरेंद्र सिंह को भोगांव सीएचसी के बाहर छोड़कर चला गया। 

चालक पर लापरवाही का आरोप

रविवार की सुबह वृद्ध का शव सीएचसी के पास मिला। जानकारी मिलने के बाद परिजन ने मौके पर पहुंच कर पहचान की। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी आ गई। मृतक के पुत्र चंद्र भूषण सिंह ने टेंपो चालक सतीश सिंह निवासी बीलपुर खास के लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन के सुपुर्द कर दिया।