विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
*स्लगन मतदाता जागरूकता हेतु आज विदिशा के एस एटी आई से साइकिल रैली का हुआ आयोजन*
विदिशा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बृद्धेश कुमार वैद्य, जि.पं. सीईओ डॉ योगेश भरसट सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी,खिलाड़ी और विद्यार्थियों ने साइकिल रैली में शामिल होकर जिले के मतदाताओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
उक्त साइकिल रैली विदिशा के एसएटीआई से प्रारंभ होकर अहमदपुर चौराहा, पीतलमिल,माधवगंज, निकासा,बड़ा बाजार से होते हुऐ डंडापुरा पहुंची इसके उपरांत जिला खेल स्टेडियम परिसर पहुंचकर रैली का समापन किया गया।