खबर: सरकारी स्कूल में पढ़ी बेटी ने बढ़ाया कानपुर जिले का मान।
कानपुर।देश के सबसे बड़े बोर्ड यूपी बोर्ड का रिजल्ट विगत दिनों घोषित हुआ।वहीं हाईस्कूल में कल्याणपुर ब्लाक स्थित भूल गांव की मुस्कान सैनी ने 91% अंक लाकर जिले का मान बढ़ाया है।मुस्कान लल्ला प्रसाद बनवारी लाल इंटर कालेज की छात्र है.उसने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर दिखा दिया कि अव्वल आने के लिए शहर के बड़े और नामी स्कूलों में पढ़ना जरूरी नही है।अपनी सफलता का श्रेय कालेज के शिक्षको और जूनियर विद्यालय भूल के समस्त शिक्षको और सहायक अध्यापिका वंदना पांडेय को दिया जो मुझे प्रोत्साहित कर सदैव अच्छा मार्गदर्शन दिया और हर कठिन से कठिन प्रश्न का समाधान किया जिसका आज जीता जागता उदाहरण देखने को मिल रहा है।बताते चले मुस्कान की प्रारंभिक शिक्षा कल्याणपुर ब्लॉक सरकारी स्कूल भूल से हुई है और वह शुरू से पढ़ाई में अव्वल थी उसका चयन आय आधारित परीक्षा में हुआ था।पिता मनोज कुमार सैनी एक किसान है और माँ राधा सैनी ग्रहणी है।पिता ने बताया की आज मुझे गर्व के साथ कह रहा हूं कि कि आज मुझे बहुत खुशी है क्योंकि हाई स्कूल का रिजल्ट देखकर मुस्कान स्कूल परिवार और गाँव जिले का नाम रोशन किया है।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर