कानपुर नगर में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 133 वी जयंती पर दक्षिण जिले
में रविवार को कार्यकर्ताओं ने अपने बूथों पर डॉ.बाबा साहेब अंकबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको
श्रद्धांजलि अर्पित की व बूथ पर ही टिफिन बैठकों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एमएलसी अरुण पाठक ने कहा कि बाबा साहब ने न केवल समाज के वचित, दलितों
और पिछडों को विशेष दर्जा दिलाया बल्कि उन्हें समान अवसर उपलब्ध कराने का रास्ता भी बनाया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि जब तक उन्हें पूरी तरह समानता का
अवसर प्राप्त नहीं होता तब तक यह कार्य जारी रहने चाहिए। आज पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी बाबा साहब की इसी सोच और कामों को आगे बढ़ा रहे हैं। दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बाबा साहेब के जीवन से जुड़े स्थानो उनकी जन्म भूमि, डॉ
अंबेडकर मेमोरियल, शिक्षा, दीक्षा
भूमि, डॉ.अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक
एवं चैत्य भूमि को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है। लोकसभा सह प्रभारी रमाकांत त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक आर्थिक क्षेत्र में रिसर्च को बढावा देने के लिए दिल्ली में विश्व स्तरीय
डॉ. अंवेडकर अंतराष्ट्रीय केंद्र की
स्थापना कर पीएम मोदी ने उन्हें
श्रद्धांजलि दी है। बाबा साहब
सामाजिक समरसता के प्रवर्तक एवं महान चिन्तक भी थे।
निर्धन, दलित, कमजोर, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समाज में समुचित स्थान व सम्मान दिलाने के लिए उन्होंने संविधान में तमाम प्रावधान किए थे।भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने ओमपुरवा, सफेद कालोनी, गोवर्धन पुरवा, ढकना पुरवा, समाधी पुलिया, भीम नगर, पीली कॉलोनी, 13 ब्लॉक, परम पुरवा, साई पुरवा, बर्रा 8, भज्जी पुरवा, मीरपुर खटिकाना, यशोदा
नगर, ओम पुरवा चौराहा, चार रॉड चौराहा आदि जगहों पर भी अलग अलग अम्बेडकर प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से रामदेव शुक्ला, नरेश कठेरिया, अर्जुन बेरिया, विनोद मिश्रा, जसविंदर सिंह, राजन चौहान, गणेश शुक्ला, वीरेंद्र दिवाकर, मनीष त्रिपाठी, प्रवीण मिश्रा,
गिरीश बाजपेई, अंकित शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर