महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम : NN81

Notification

×

Iklan

महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम : NN81

17/04/2024 | April 17, 2024 Last Updated 2024-04-17T16:08:59Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 





महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में जैन भवन में आयोजित कार्यक्रम




 जैन बहू मण्डल कोरबा के द्वारा महावीर जन्म कल्याणक महामहोत्सव के उपलक्ष्य में ५ दिवसीय कार्यक्रम चल रहे है जिसने दूसरे दिन ट्रेड फेयर का आयोजन जैन भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा में दोपहर ३:०० बजे से किया जा रहा है इस ट्रेड फेयर में उन महिलाओ को प्रमुखता दी जा रही है, जो घर से ही स्वरोज़गार करती है इस ट्रेडफेयर का उद्देश्य उन सभी महिलाओं को एक नई पहचान देना है।

इस ट्रेड फेयर में फ़ूड फ़ैशन, ज्वेलरी, होमबेकरी होम डेकॉर, फैंसी स्टेशनरी ,ब्यूटी प्रोडक्ट, होम मेड आयल ,होम मेड मसाले ,हैंड मेड होम डेकॉर , सूट, साड़ी ,चादर लहंगा और भी बहुत कुछ सामान रहेंगे 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी समाज समुदाय भी आमंत्रित है आप सभी आये सभी को प्रोत्साहित करके कार्यक्रम को सफल बनाये।