छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
लोकसभा चुनाव को लेकर जिला कलेक्टर ने मीडिया से आचार संहिता के नियमों का पालन करने के दिए निर्देश
कोरबा जिले में मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इन केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर कोरबा जिला कलेक्टर आचार संहिता की पालन के निर्देश दिए। कोरबा जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि कोरबा मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इन केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
अपने अपने घरों से निकलें और मतदान करें
महिलाएं और दिव्यांग कर्मचारी भी केंद्र का संचालन करेंगे। लोग अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकलें और मतदान करें। चुनाव में बच्चों के इस्तेमाल पर रोक के लिए सख्ती रहेगी। रैली या अन्य किसी भी माध्यम से बच्चों का चुनाव में उपयोग नहीं किया जा सकेगा। सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ के लिए भी एक कंट्रोल एंड कमांड सेंटर बनाया जाएगा।
मीडिया के साथियों से भी उन्होंने अनुरोध किया कि फेक न्यूज़ को फैलने से रोका जाए और ख़बर चलाने से पहले जिला प्रशासन के साथ को-ऑर्डिनेट करते हुए पुष्टि की जाए। चुनाव के दौरान गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर बिजली पानी और छाया के उचित इंतजाम किए जाएंगे। साथ ही इमरजेंसी मेडिकल की भी व्यवस्था रखी जाएगी।