हर विधा के योग्य व्यक्तित्वों का समूह है जन परिषद : NN81 :

Notification

×

Iklan

हर विधा के योग्य व्यक्तित्वों का समूह है जन परिषद : NN81 :

28/04/2024 | April 28, 2024 Last Updated 2024-04-28T07:05:01Z
    Share on

 प्रेस नोट

* *हर विधा के योग्य व्यक्तित्वों का समूह है जन परिषद :अनु सपन*

 

@@

मिसेज यूनिवर्स प्रगति सेठ

का हुआ भव्य  स्वागत 

@@

अनु सपन बनीं जन परिषद वूमेन विंग की प्रांतीय अध्यक्ष 

@@



भोपाल l जन परिषद प्रत्येक विधा के योग्य एवं रचनात्मक मानसिकता वाले  व्यक्तित्वों का एक आदर्श समूह है l उक्त उदगार देश की ख्यातिनाम कवयित्री अनु सपन ने जन परिषद के वूमेन विंग की प्रांतीय अध्यक्ष बनने पर व्यक्त किए l 


कार्यक्रम में अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी, अजय श्रीवास्तव नीलू, ओ पी गुप्ता, मिसेज यूनिवर्स प्रगति सेठ , रघुवीर तिवारी, रामजी श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, महेंद्र जोशी, अरविंद श्रीवास्तव,रउफ खान लाला , दुर्गेश रैकवार, अजय श्रीवास्तव( सागर) , राजेंद्र निगम , राजेश गुप्ता, नितिन श्रीवास्तव ,मंजू सराठे , रामेश्वर खावदे , विद्या शुक्ला एवं  नूरी खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे l



*सम्मान*

इस अवसर पर , मिसेज यूनिवर्स टाइटैनिक ब्यूटी सुश्री प्रगति सेठ , सुश्री अनु सपन, राउफ खान लाला, रघुबीर तिवारी , अजय श्रीवास्तव ,मंजू सराठे एवं विद्या शुक्ला को, अध्यक्ष श्री एन के त्रिपाठी , ओ पी गुप्ता एवं अजय श्रीवास्तव नीलू ने सम्मानित किया l 


*अनु सपन बनीं वूमेन विंग की अध्यक्ष*

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी श्री एन के त्रिपाठी ने प्रमुख रूप से सुश्री अनु सपन को जन परिषद की  वूमेन विंग का प्रांतीय अध्यक्ष, श्री महान भारत सागर , एस के मिश्रा, अजात शत्रु श्रीवास्तव एवं कमल जैन को कोर कमेटी का उपाध्यक्ष,अजय श्रीवास्तव नीलू एवं ओ पी श्रीवास्तव को महासचिव ,श्री रघुवीर तिवारी , विनोद श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, राजेंद्र निगम , दुर्गेश रैकवार  अतुल कुलश्रेष्ठ, राउफ खान लाला को प्रांतीय सचिव मनोनीत किया l


*प्रगति बनीं ब्रांड एम्बेसडर*

जन परिषद के उपाध्यक्ष श्री अरविंद श्रीवास्तव ने प्रगति सेठ को जन परिषद का ब्रांड एंबेसडर मनोनीत करने की घोषणा की l ज्ञात रहे सुश्री प्रगति मिसेज एमपी भी रह चुकी हैं l 


कार्यक्रम का संचालन संस्था के संयोजक रामजी श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष श्री महेंद्र जोशी ने किया l आभार प्रदर्शन पत्रकार श्री विनोद श्रीवास्तव ने किया l