बीती रात ट्राली से भरी कोयला कि गई जप्त : NN81

Notification

×

Iklan

बीती रात ट्राली से भरी कोयला कि गई जप्त : NN81

22/04/2024 | April 22, 2024 Last Updated 2024-04-22T09:08:06Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- बीती रात ट्राली से भरी कोयला कि गई जप्त, केंदई रेंज के परला बिट का मामला। वन विभाग कि कार्यवाही। 



कटघोरा वन मंडल के परला बिट मे बीती रात एक ट्रैक्टर से भरकर अवैध रूप से कोयला परिवहन कि जाने कि सुचना वन विभाग को मिली, वही वन विभाग कि हाथी निगरानी टीम ने रात्रि मे दबीस देकर उक्त ट्रैक्टर ट्राली मे भरी कोयला जप्त कर कार्यवाही कि गई।  ट्रेक्टर मालिक ईश्वर श्याम गुरसिया का व चालक राम नाथ तुनियाकछार का निवासी है, मामले मे वन विभाग ने बताया कि कोयला कि क़ीमत करीब 25,000 रु कि है वही उपयोग कि गई ट्रेक्टर कि क़ीमत 8 लाख 50 हजार कि बताई गई, ट्रेक्टर समेत कोयला जप्ती कार्यवाही पर वन अपराध प्रकरण क्र. 17201/02 भारतीय वन अधिनियम 1927 कि धारा 33(1) ख के तहत कार्यवाही कि गई।


इस कार्यवाही मे केंदई वन परिक्षेत्र अधिकारी अभिषेक कुमार दुबे, वन पाल - महेंद्र साहू, संतोष यादव, रामजी पांडे व नागेंद्र, प्रीतम, गंगाराम, अमित, भेषण, राजकुमार, अशोक सुरेंद्र कि सयुंक्त टीम मौजूद रहे।