छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
नानक राजपुत
स्लग :- पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के युवा कांग्रेस वनाँचल क्षेत्र मे कर रहे जनसंपर्क, कांग्रेस को वोट करने कि जा रहि अपील
युवा कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा की टीम ने लैंगा,सेंदुरगढ़, वनाँचल क्षेत्र में जनसंपर्क किया,युवा कांग्रेस विधानसभा के अध्यक्ष अंकित पाल ने लोगो से कांग्रेस की योजना के बारे में बताया व अनेक युवा कार्यकर्ता को रिचार्ज किया,अंकित ने बताया की युवाओं का झुकाव कांग्रेस के पक्ष में है, क्योंकि भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे बाहरी प्रत्याशी है इसलिए जमीनी स्तर पर उनका कोई नाम नही जानता, वही गोडवाना को लेकर कहा कि गोगपा तो इस चुनावी जंग से पूरी तरह बाहर है, इस मौके पर युवा कांग्रेस की टीम उपाध्यक्ष उद्भव चंद्रा,सूरज यादव,रमेश ,सुरेंद्र अनेक युवा उपस्थित रहे।