सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं० : NN81

Notification

×

Iklan

सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं० : NN81

05/04/2024 | April 05, 2024 Last Updated 2024-04-05T06:03:45Z
    Share on

 *सराहनीय कार्य थाना जीआरपी मथुरा जं०*



उ०प्र० शासन की मंशा के अनुरूप रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, लखनऊ उ०प्र० के आदेशानुसार,  पुलिस उपमहानिरीक्षक लखनऊ के पर्यवेक्षण एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा, अनुभाग आगरा  आदित्य लांग्हे के निकट पर्यवेक्षण व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, अनुभाग आगरा के नेतृत्व व थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मथुरा जं० के नेतृत्व में कानून व्यवस्था एवं रोकथाम अपराध अभियान में आज दिनांक 04.04.2024 जीआरपी टीम द्वारा 04 नफर अभियुक्त को गेट नं0-01 के बाहर बने रेलवे अंडरपास के बगल में बने पार्क के गेट के पास सागौन के पेड़ों के नीचे रेलवे स्टेशन मथुरा जं० से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से चोरी किए हुए 11 मोबाइल बरामद हुए।


*नाम पता अभियुक्त -*


1. ललित ठाकुर उर्फ तनु पुत्र स्व० श्री प्रमोद सिंह उम्र करीब 22 वर्ष नि० गाँव डाढ़ा थाना जैथरा जिला एटा हाल पता सेक्टर 93 गेजा रोड कार मार्केट गोदाम पर 82 नं0 चौकी के पास नोएडा।


2. रोहित उर्फ मोगली पुत्र स्व० तेजपाल बाल्मीकि उम्र करीब 27 वर्ष निवासी मकान नम्बर टी-145 सराय कालेखां हरिजन वस्ती थाना स्लैट कालोनी जिला दिल्ली चौकी काले खा बसअड्‌डा दिल्ली।


3. केशव उर्फ लुक्का उर्फ बिहारी जाटव पुत्र श्री बदन सिह उम्र करीब 22 बर्ष निवासी गाव घटोली थाना रुपवास जिला भरतपुर राजस्थान।


4. राज बर्मा उर्फ आलू पुत्र श्री सतीश बर्मा उम्र करीब 23 वर्ष निवासी मुहल्ला न्यू विकास नगर लोनी नियर लोनी रेलवे स्टेशन गाजियाबाद।


*पंजीकृत अभियोग :* 

मु0अ0सं0 98/2024 धारा 414 भादवि व मु0अ0सं0 99/2024 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी मथुरा जं० ।


*अनावरित अभियोगः*

1.मु0अ0स0- 13/2024, 2.मु0अ0स0-411/2023, 3.मु0अ0स0-469/2023 व 4.मु0अ0स0-352/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा ज०


 *बरामदगी*

अभि० गण के कब्जे से 11 अदद मोबाइल फोन, एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज

बरामद होना।


*गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान :-*


दिनाक 04.04.2024 समय 07.30 बजे, गेट नं0-01 के बाहर बने रेलवे अंडरपास के बगल में बने पार्क के गेट के पास सागौन के पेड़ों के नीचे रेलवे स्टेशन मथुरा जं० रेलवे स्टेशन मथुरा जं० रेलवे स्टेशन मथुरा जं० ।


*अपराध करने का तरीका :-*


अभियुक्तों ने बताया  कि हम लोग रेलवे स्टेशन व ट्रेन से मोबाइल चोरी करते है हम अक्सर टिकट लेकर भी यात्रा करते है जहां मौका मिल जाता है वही से चोरी कर लेते है। चोरी करके उन्हें अपनी जरूरत पूरी करने के लिए बेच देते हैं।


 *गिरफ्तार करने वाली टीम :-*


1. उ०नि० उ०नि० विनीत कुमार उपाध्याय जीआरपी मथुरा


2. उ0नि0  गौरव कुमार वर्मा जीआरपी मथुरा


3. उ०नि०  शिवपाल सिंह जीआरपी मथुरा


4. है0का0 85 रविशंकर


5. है0का0 228 आशुतोष कुमार


6. का0 सोनू कुमार


7. कां० अनुराग शर्मा थाना जीआरपी मथुरा जं०।