पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा गोटेगंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना गोटेगांव एवं ठेमी के ग्रामों में क्षेत्रीयजनों से कानून व्यवस्था एवं पुलिस से संबंधित मामलों पर की गयी चर्चा एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा गोटेगंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना गोटेगांव एवं ठेमी के ग्रामों में क्षेत्रीयजनों से कानून व्यवस्था एवं पुलिस से संबंधित मामलों पर की गयी चर्चा एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण : NN81

14/04/2024 | April 14, 2024 Last Updated 2024-04-14T11:23:51Z
    Share on

 लोकेशन मध्य प्रदेश नरसिंहपुर नरसिंहपुर चंद्रशेखर मालवीय 

8959974497



*पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार द्वारा गोटेगंव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत थाना गोटेगांव एवं ठेमी के ग्रामों में क्षेत्रीयजनों से कानून व्यवस्था एवं पुलिस से संबंधित मामलों पर की गयी चर्चा एवं आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए किया मतदान केन्द्रों का भ्रमण।*

  

लोकसभा चुनाव-2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा विधानसभा गोटगांव क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों एवं मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया जा रहा है इसी क्रम में विगत दिवस थाना गोटेगांव एवं ठेमी अंतर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं ग्रामों का भ्रमण किया गया है।

 *गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के कोटवारों के साथ आयोजित की गयी बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश :-*


 भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा थाना गोटेगांव में विधानसभा क्षेत्र के कोटवारों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में उपस्थित कोटवारों को चुनाव के दौरान डियूटी के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया एवं मतदान डियूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।

 

*पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार द्वारा भमण के दौरान ग्रामीणों की चर्चा :-* 


भ्रमण के दौरान संवेदनशील मतदान केन्द्र एवं ग्रमों के भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीणों से रूबरू होकर क्षेत्रीय समस्याओं को सुना  गया एवं क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली गयी एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

*भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी रहे मैजूद* * 



पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के द्वारा थाना गोटेगांव एवं ठेमी अंतर्गत भ्रमण के दौरान अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी, गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी, थाना प्रभारी, गोटेगांव,श्री सहदेवराम साहू, थाना प्रभारी, ठेमी, श्री बी.एल. त्यागी एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।