जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
विदिशा
20/4/24
हैडिंग----- पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला ने आम नागरिकों के गुमे हुए मोबाइल की खोज करी।
विदिशा नगर में मोबाइल घूमने संबंधी आवेदन पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला को लगातार प्राप्त हो रहे थे जिन पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक विदिशा द्वारा साइबर सेल्फ विदिशा को गुमे हुए मोबाइलों को खोजने के लिए निर्देशित किया गया पुलिस अधीक्षक विदिशा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा डॉ प्रशांत चौबे के मार्गदर्शन में साइबर सेल विदिशा द्वारा कुल 86 मोबाइल फोन खोजे गए हैं इन मोबाइलों की कीमत 14 लख रुपए की है
सभी मोबाइल फोन पुलिस अधीक्षक विदिशा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय विदिशा द्वारा संबंधित मोबाइल फोन के मालिकों को वितरित किए गए साइबर सेल्फ विदिशा द्वारा विदिशा जिले के अतिरिक्त भोपाल अशोक नगर सागर रायसेन सहित सभी जिलों से भी मोबाइल फोन की खोज कर संबंधित मोबाइल फोन मालिकों को वितरित किए गए इस दौरान मोबाइल धारको द्वारा पुलिस अधीक्षक व पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया गया इस प्रकार विदिशा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही सराहनीय है।