सरपंच सचिव द्वारा सैकड़ो परिवारों से नल कनेक्शन के नाम पर राशि वसूली : NN81

Notification

×

Iklan

सरपंच सचिव द्वारा सैकड़ो परिवारों से नल कनेक्शन के नाम पर राशि वसूली : NN81

26/04/2024 | April 26, 2024 Last Updated 2024-04-26T05:25:50Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा रिपोर्टर गजेंद्र ओदीचय 


हैडिंग------ सरपंच सचिव द्वारा सैकड़ो परिवारों से नल कनेक्शन के नाम पर राशि वसूली ।



गंजबासौदा जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत उदयपुर में भ्रष्टाचार में लिप्त सचिव सरपंच अपनी मनमानी से सैकड़ो स्थानीय लोगों से ग्राम वासियों से नल जल योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले निशुल्क नल कनेक्शन व नल से जल घर तक पहुंचाने के नाम पर प्रत्येक परिवारों से नल कनेक्शन करने के नाम पर पांच ₹500 परिवारों से वसूल किए गए हैं जो की सरपंच सचिव के तानाशाह रवैया को दर्शाता है जहां एक तरफ शासन द्वारा हर घर नल से जल पहुंचाने हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं वहीं इन योजनाओं में ग्राम पंचायत उदयपुर के सरपंच सचिव द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों की नाक के नीचे पलीता लगाया जा रहा है और पीएचई विभाग मूकदर्शक बना हुआ है घर-घर नल से जल पहुंचाने की सरकार की सबसे बड़ी योजना संचालित होने के बाद बूंद बूंद पानी को लोग तरस रहे हैं नल कनेक्शन के नाम पर वसूली गई राशि को ग्राम पंचायत में जमा नहीं किया गया है सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त ग्राम वासियों से वसूली गई राशि को जमा नहीं किया गया सरकारी दस्तावेज कौन अपने पास रखता है फिर चाहे रसीद बुक हो या नल कनेक्शन रजिस्टर पंचायत को पूरा घर चला रहा है ऐसा लोगों का कहना है ऐसा उदयपुर ग्राम सचिव का कहना है नल जल योजना की राशि को जमा कर दिया गया है।