*बीएसए के निरीक्षण में मिड-डे मील की गुणवत्ता मिली घटिया*
*News Nation81 औरैया ब्यूरो*
औरैया। स्कूलों में दोपहर के समय बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील को लेकर शासन स्तर से लाख प्रयास किए जाएं, लेकिन धरातल पर खानापूर्ति कर स्कूलों में बच्चों के हक पर डाका डाल लेते हैं। एक ऐसा ही मामला बीएसए अनिल कुमार के मंगलवार को हुए स्कूलों के निरीक्षण में पकड़ा गया। जहां बच्चों को दी जाने तहरी की गुणवत्ता मानक विहीन पाई गई।
बीएसए अनिल कुमार मंगलवार को निगड़ा स्थित भारतीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे। जहां कुल नामांकित 131 बच्चों के मुकाबले 45 बच्चे मिले। यहां मिड-डे मील में तहरी बन रही थी। इसे जांचने पर पता चला कि आलू, चावल, नमक व हल्दी डालकर महज तहरी बनाई गई। मानक के तहत पौष्टिक दाल व टमाटर से लेकर अन्य मसाले व सामग्री तहेरी में नहीं मिली।
इस पर प्रबंधक से लेकर स्कूल स्टाफ को कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद बीएसए श्रीराम दत्त त्रिपाठी उच्चतर विद्यालय पहुंचे। जहां एक लिपिक अनुपस्थित मिले। वहीं कुल 154 छात्र नामांकन के मुकाबले महज चार छात्र मिले। इसके बाद बीएसए प्राथमिक विद्यालय निगड़ा पहुंचे। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलने पर सराहना की। इसके बाद वह स्व. नारदानंद ज्योतिश्वर विद्यालय औरैया पहुंचे।
यहां कुल छात्र नामांकन 32 के मुकाबले महज चार बच्चे मिले। कम छात्रों को लेकर बीएसए ने चिंता जताई। वहीं स्टाफ को फटकार भी लगाई। बीएसए अनिल कुमार ने बताया कि एक स्कूल में मिड-डे मील मानक के अनुसार नहीं मिला है। खानापूर्ति पाई गई है। खामियां मिलने पर तीनों स्कूलों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं।