न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से
आज पूरे गुना शहर में पक्षियों के लिए अपना कर्तव्य सेवा समिति के लोगों ने सभी पक्षियों को दाना पानी रखते हुए नजर आए
गर्मी शुरू होते ही जानवरों और
खासकर पक्षियों के लिए अब दाना-पानी की समस्याएं शुरू हो गई हैं। पानी न मिलने से हर साल कई पक्षियों की मौत हो जाती है। जल ही जीवन है । जीव मात्र के लिए जल अति आवश्यक है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है पक्षी भी पानी के लिए इधर-उधर भटकने लगते हैं इसी को देखते हुए अपना कर्तव्य सेवा समिति ( समाज सेवी संस्था ) ने हनुमान टेकरी गुना में पेड़ों पर सपोरा टाँगे और हर व्यक्ति को संदेश दिया कि आपको ख़ाली सपोरा दिखता है उस में दाना पानी होता है जैसे मैं आपका भी कर्तव्य बनता है उस में पानी और दाना डाल दे इस अभियान में मिथुन हरवंश जी ( संस्थापक ), हरिशंकर पाल जी, दीपक चंदेल जी, अमित सोनी जी उपस्थित रहें