आज पूरे गुना शहर में पक्षियों के लिए अपना कर्तव्य सेवा समिति के लोगों ने सभी पक्षियों को दाना पानी रखते हुए नजर आए : NN81

Notification

×

Iklan

आज पूरे गुना शहर में पक्षियों के लिए अपना कर्तव्य सेवा समिति के लोगों ने सभी पक्षियों को दाना पानी रखते हुए नजर आए : NN81

23/04/2024 | अप्रैल 23, 2024 Last Updated 2024-04-23T04:57:22Z
    Share on

 न्यूज़ रिपोर्टर शाका नामदेव गुना


खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से 


आज पूरे गुना शहर में पक्षियों के लिए अपना कर्तव्य सेवा समिति के लोगों ने सभी पक्षियों को दाना पानी रखते हुए नजर आए



गर्मी शुरू होते ही जानवरों और

 खासकर पक्षियों के लिए अब दाना-पानी की समस्याएं शुरू हो गई हैं। पानी न मिलने से हर साल कई पक्षियों की मौत हो जाती है। जल ही जीवन है । जीव मात्र के लिए जल अति आवश्यक है। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है पक्षी भी पानी के लिए इधर-उधर भटकने लगते हैं इसी को देखते हुए अपना कर्तव्य सेवा समिति ( समाज सेवी संस्था ) ने हनुमान टेकरी गुना में पेड़ों पर सपोरा टाँगे और हर व्यक्ति को संदेश दिया कि आपको ख़ाली सपोरा दिखता है उस में दाना पानी होता है जैसे मैं आपका भी कर्तव्य बनता है उस में पानी और दाना डाल दे इस अभियान में मिथुन हरवंश जी ( संस्थापक ), हरिशंकर पाल जी, दीपक चंदेल जी, अमित सोनी जी उपस्थित रहें