गायकों ने मनाया होली मिलन समारोह : NN81

Notification

×

Iklan

गायकों ने मनाया होली मिलन समारोह : NN81

02/04/2024 | April 02, 2024 Last Updated 2024-04-02T18:07:53Z
    Share on

 🎤गायकों ने मनाया होली मिलन समारोह 🎤

     

मनावर धार  से हर्ष पाटीदार 

 


करीब चार से पांच जिले के शानदार जानदार दमदार बेहतरीन प्रतिष्ठित गायको द्वारा एवं मां शारदे वीणावादनी एवं सरस्वती के पुत्रों भक्तों द्वारा होली मिलन समारोह जलशा होटल बड़वानी में दिन के बाहर 12 बजे से रात्रि के 12 बाहर बजे तक गायन कार्यक्रम चलता रहा संपन्न हुआ।

इस बिच उक्त होली मिलन समारोह में करीब 18 गायकों ने एक बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां पेस की प्रत्येक गायक की प्रस्तुति पर सभी गायक साथी नाचते झुमते नज़र आवे।

वरिष्ठ गायकों में धार से पधारें संजय जी शर्मा, एडवोकेट आषिश जैन,सेंधवा से डा गंगे साहब, कों उक्त कार्यक्रम का विशेष अतिथि का सम्मान देते हुवे ।कार्यक्रम को गति प्रदान की।

   उक्त कार्यक्रम को बनाने वाले सजाने वाले ओर संचालित करने वाले भाई राकेश जी अत्रे,सुनिल जी परमार, राकेश जी निमाड़ी,एव दिशा-निर्देशक गणेश जी कुशवाह द्वारा कार्यक्रम की शानदार रुपरेखा बनाकर सम्पन्न करने में मुख्य भूमिका निभाई अदा की गई।

उक्त कार्यक्रम में पधारें प्रतिष्ठित गायक, मनावर से  संदीप जी जाजमे, कैलाश जी मण्डलोई,राजा पाठक, बड़वानी से संजय जी मण्डलोई, प्रेमचंद जी राठौड़, रविन्द्र जी राठौड़, भुपेंद्र डोंगरे, प्रेमचंद राठौड़, शेखर जी व्याश,प्रविण शर्मा,मोहन दादा, मुकेश जी पाटीदार सभी गायक उपस्थित थे।

उक्त होली मिलन समारोह पर गायन कार्यक्रम आयोजन की सभी गायकों ने भरपूर आनंद लेते हुए। सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एसे आयोजन कार्यक्रम साल में एक बार नहीं कम से कम 6 बार होना चाहिए जिससे जीवन जिंदगी में हंसी खुशी के शानदार पलों के साथ समय बितता है।ओर अच्छा महसूस होता है।

इस शानदार घड़ी में वरिष्ठ गायक शर्मा जी एवं गंगे साहब द्वारा साथी गायकों को गायकी सम्बंधित बेहतरीन टिप्स दिये गये। सभी गायक साथियों ने गायकी के मुलसुत्रो को स्वीकार किया।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में मानव सेवी गायक कलाकार संदीप जी जाजमे द्वारा मानवीय विचारों को प्राथमिकता से रखते हुए सभी साथियों से निवेदन अनुरोध पुर्वक की मानव समाज मे बड़ा व्यक्ति वह जो अपने से छोटे व्यक्ति को आर्थिक स्थिति से कमजोर होने पर भी छोटा महसूस न होने दे।

एसे ही बड़ा कलाकार वह जो अपने से छोटे कलाकार को छोटा महसूस न होने दे।

दौलत शोहरत ओर कला का सम्मान वही होता है जहा ये तिन बातें होते हुए भी इंसान अपनी विचार वाणी व्यवहार मे नम्रता हो। अन्यथा उनके पास जो भी है छिछी के समान जिसका कोई मोल नहीं कोई सम्मान नहीं।

सभी गायक साथियों ने संदीप जी जाजमे के विचारों को ससम्मान स्वीकार किया। 🙏🏻

उक्त गायन कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से राकेश जी अत्रे एवं सुनिल जी परमार ने किया। 

 अन्त में सभी आये गायक साथियों का आभार एवं धन्यवाद कार्यक्रम के हरफनमौला गायक गणेश जी कुशवाह ने माना।

उक्त समाचार

सनसनीखेज समाचार संवाददाता पत्रकार ओर भारतीय मानवाधिकार न्याय सुरक्षा परिषद दिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष, प्रवक्ता एवं स्वरागिनी गायन ग्रुप अध्यक्ष गायक कलाकार ओर बालीवुड मनावर अभिनेता।

संदीप जाजमे की क़लम ✍🏻🙏🏻

🙏🏻🙏🏻🙏🏻🎤🎤🙏🏻🙏🏻🙏🏻