*लोकसभा निर्वाचन के तहत आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी*
गुना 08 अप्रैल 2024
*एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट*
कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह एवं उपायुक्त आबकारी ग्वालियर डॉ. प्रमोद झा के निर्देशन में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह, परिवहन एवं जहरीली शराब के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी है। जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार आज आबकारी वृत्त चांचौड़ा के प्रभारी एल. आर. करोसिया आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा ग्राम सानई के टापरा, मोतीपुरा, बीनागंज बायपास आदि में दबिश दी गयी।
दबिश के दौरान 02 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें 25 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 1100 कि.ग्रा. गुड़ लाहन ज़ब्त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A, F के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गए। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में जब्त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य 1 लाख 15 हजार रुपये है। कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक रामहेत सिंह कुशवाह, आबकारी आरक्षक राजेन्द्र कुमार पांडे, दिनेश कुमार राठौर, महिला आरक्षक पूजा रघुवंशी एवं होमगार्ड सैनिकों की भूमिका सराहनीय रही।