पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेजा के नेतृत्व में थाना नैनपुर पुलिस ने किया 02 चोरियों का फर्दाफाश : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेजा के नेतृत्व में थाना नैनपुर पुलिस ने किया 02 चोरियों का फर्दाफाश : NN81

13/05/2024 | May 13, 2024 Last Updated 2024-05-13T13:34:01Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से


13.05.2024


पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेजा के नेतृत्व में थाना नैनपुर पुलिस ने किया 02 चोरियों का फर्दाफाश



एंकर - नैनपुर  जैसा की नगर में चोरी की घटनाएं हो रही थी उसी कड़ी में एक घटना और हुई  दिनांक 08.05.2024 को फरियादी चंद्रेश कटियार पिता राजकुमार कटियार निवासी नैनपुर के द्वारा रिपोर्ट लेख कराया की रात्रि में खैरमाई रोड सरस्वती स्कूल के बाजू में स्थित गोदाम में रखें 02 नग मोबाईल एंव नकदी 1,59,000 रुपये अज्ञात चोरों के द्वारा गोदाम के दरवाजे का ताला तोडकर चोरी करके ले गये, रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 207/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, इसी प्रकार दिनांक 26.03.2022 को निवारी में डिलेवरी कंपनी के आफिस का ताला रात्रि में तोडकर अज्ञात चोरों के द्वारा नकदी चोरी करने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 329/2022 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद कर विवेचना की जा रही थीं। उक्त चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री रजत सकलेचा के द्वारा एक टीम गठित कर एसडीओपी सुश्री नेहा पच्चीसिया और थाना प्रभारी नैनपुर बलदेव सिंह मुजाल्दा को आवश्यक निर्देश दिये। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने अपनी टीम के साथ काम करते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अमित वर्मा, एसडीओपी नेहा पच्चिसिया के मार्गदर्शन में काम करते हुये अपने मुखबिर तंत्र सक्रिय किये। दिनांक 12.05.2024 को मुखबिर से सूचना मिलीं की आरोपी नैनपुर रेलवे स्टेशन के पास बाहर जाने के लिये ट्रेन के इंतजार में बैठे है, सूचना पर टीम के द्वारा मुखबिर के बतायें अनुसार घेराबंदी कर आरोपियों को पकडा गया। पूछताछ कर आरोपियों के कब्जे से 02 चोरी के मामलों में नकदी कुल 95840 रुपये एंव मोबाईल व अन्य सामाग्री कीमती 83760 रुपये का इस प्रकार आरोपियों से कुल मशरुका 1,79,600 रुपये जप्त किया गया।जिसमे

गिरफ्तार आरोपी- परम मरकाम पिता धनसिंह मरकाम जाति गोंड उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मडंला

, गणेश मरकाम पिता मुनीम लाल मरकाम जाति गोंड उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला

,ललित ठाकुर पिता स्व रामसिंह ठाकुर जाति लोधी उम्र 19 साल निवासी वार्ड नं. 15 नैनपुर थाना नैनपुर जिला मंडला। जिसमे उनके पास से बरामद हुई

 कुल नगद राशि 95840 रुपयें, 01 चांदी का ब्रेसलेट कीमती 3760 रुपये, 02 जोडी नये जूते व 03 जोडी कपडें कीमती 8000 रुपये, 01 नग डिजीटल वॉच कीमती 3000 रुपयें, 05 नग मोबाईल कीमती 72000 रुपयें, कुल मशरुका 1,79,600 रुपये

जप्त औजार- 02 नग टूटे हुये ताले, घटना में प्रयुक्त 01 लोहे की सब्बल।


 गिरफ्तारी के बाद पाया गया की आरोपियो के पूर्व अपराधिक रिकार्ड और भी हैं ।

,. आरोपी परम मरकाम के पूर्व के 08 अपराध चोरी व 01 अपराध मारपीट का कुल 09 अपराध पंजीबद्ध है।

,. आरोपी गणेश मरकाम के पूर्व में 01 अपराध चोरी का पंजीबद्ध है।


इस चोरी में चोरों को पकड़ने में थाने के स्टाफ  में निरी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उनि निधि नेमा, सउनि राजेश सेवईवार, सउनि मुकेश चौधरी, आर. 621 ओम प्रकाश बघेल, आर. 602 प्रशांत, आर. 377 अक्षय, आर. 597 सूर्यचंद बघेल सायबर सेल मंडला की अहम भूमिका रहीं। टीम को श्रीमान पुलिस अधीक्षक मंडला के द्वारा 10000 रुपये के ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई।

वाइट - बलदेव मुजाल्दा थाना प्रभारी नैनपुर