कलेक्टर की पहल पर मतदान करने पहुंचे ढाडोन ग्रामवासी : NN81

Notification

×

Iklan

कलेक्टर की पहल पर मतदान करने पहुंचे ढाडोन ग्रामवासी : NN81

08/05/2024 | मई 08, 2024 Last Updated 2024-05-08T15:44:14Z
    Share on

 जिला ब्यूरो संजीव शर्मा

शमशाबाद

8 5 24

*


हेडिंग*कलेक्टर की पहल पर मतदान करने पहुंचे ढाडोन ग्रामवासी* 



गंज बासौदा 

      शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम ढ़ाडोन के रहवासियों ने सिंचाई नहर व अन्य मूलभूत समास्याओं का समाधान ना होने पर मतदान का बहिष्कार कर दिया था। 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने ग्राम ढाडोन पहुंचकर ग्रामीण जनों से संवाद कर उनकी समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त कराया तब जाकर ग्रामीण मतदाताओं ने मतदान करना शुरू किया।


       कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के संज्ञान में आने पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के साथ तत्काल ग्राम ढ़ाडोन पहुंचकर ग्रामीणों से रूबरू होकर उनके आक्रोश को दूर कराते हुऐ गांव की तमाम समस्याओं का निदान जिला अधिकारियों की मौजूदगी में शीघ्र ही शिविर आयोजित करने से आश्वस्त कराया है। कलेक्टर व एसपी की पहल पर ढ़ाडोन वासियों ने पंक्तिबद्ध कतारों में लगकर मतदान शुरू हुआ। इस दौरान शमशाबाद एसडीएम एवं सहायक रिटर्निग ऑफिसर अजय प्रताप सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।