पुलिस थाना बण्डा द्वारा कस्वा बण्डा में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियो के कब्जे से 625000 रु. का मशरुका जप्त कर भेजा जेल : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस थाना बण्डा द्वारा कस्वा बण्डा में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियो के कब्जे से 625000 रु. का मशरुका जप्त कर भेजा जेल : NN81

09/05/2024 | May 09, 2024 Last Updated 2024-05-09T15:46:25Z
    Share on

 सागर मध्य प्रदेश समाचार 



*पुलिस थाना बण्डा द्वारा कस्वा बण्डा में हुई चोरी का खुलासा कर आरोपियो के कब्जे से 625000 रु. का मशरुका जप्त कर भेजा जेल*



श्रीमान अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने व मशरुका बरामद कर आरोपियो के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था कि दिनांक 19.042024 को फरियादी अजय पिता डालचन्द्र सेन उम्र 31 साल निवासी वार्ड क.05 बण्डा ने थाना हाजिर आकर रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 17.04.2024 को फरियादी अपने परिवार सहित रिस्तेदारी मेंशादी समारोह में गया था कि दिनांक 19.04.2024 को अपने घर बण्डा आया तो घर का ताला टूटा हुआ या कि अन्दर जाकर देखा तो घर की अलमारी का सामान बिखरा पड़ा था व अलमारी में रखा सोने-चाँदी के जेवरात नही मिले कोई अज्ञात आरोपी मकान के दरवाजा का ताला तोडकर घर में रखे सोने-चाँदी के जेवरात चोरी कर ले गया रिपोर्ट पर थाना बण्डा में अप.क. 366/2024 धारा 457,380 ता.हि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।दौरान विवेचना के श्रीमान डॉ. संजीव कुमार उइके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सागर, श्रीमती शिखा सोनी एसडीओपी महोदय बण्डा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में टीम गठित कर अलग-अलग क्षेत्र में चोरी गया मशरुका व अज्ञात आरोपयो की तलाश पतारसी हेतु रवाना की गई थी कि दिनांक 08.05.2024 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई संजय कालोनी बण्डा का बीरेन्द धानक व गोविन्द्र अहिरवार रुपये पैसे अधिक खर्च कर करा है सन्देही वीरेन्द्र धानक पिता कन्चू धानक निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा व सन्देही गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द्र उर्फ लिली अहिरवार निवासी वार्ड क.04 बण्डा का दस्तयाव होने पर विधिवत पूछतांछ किया जो उक्त आरोपीगण अपने दोस्त गुलाव अहिरवार, गोविन्द्र अहिरवार व बीरेन्द्र धानक द्वारा साथ में मिलकर फरियादी अजय सेन के घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया व चोरी गया माल आपस में बाटकर वार्ड क 15 निवासी उत्तम अहिरवार को बेचना बताया व कुछ सोने चाँदी के जेवरात अपने घर में छुपाकर रखना बताये जाने पर आरोपी बीरेन्द्र अहिरवार के घर से आरोपी के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 76000रु. व आरोपी गोविन्द्र अहिरवार पिता परमानन्द उफ लिली हिरवार निवासी वार्ड क.04 संजय कालोनी बण्डा के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात कुल मशरुका 116500रु जप्त किये गये व आरोपीगण द्वारा उत्तम अहिरवार पिता कल्ला अहिरवार निवासी वार्ड क. 15 बण्डा को चोरी किया गया मशरुका बेचने पर आरोपी उत्तम अहिरवार के कब्जे से सोने-चाँदी के जेवरात कुल मशरुका 400000 रु का जप्त कर आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर जेआर. पर माननीय न्यायालय बण्डा भेजा जाता है प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है। गिरफ्तार किये गये आरोपियो के कब्जे से चोरी गया सोने चाँदी का कुल 625000 रु. का मशरुका जप्त किया गया है। प्रकरण का शेष आरोपी गुलाव अहिरवार घटना दिनांक से लगातार फरार है जिसकी तलाश पतारसी जारी है।



उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारुकी, प्र.आर. भोलानाथ यादव, आर. राहुल, आर. पुष्पेन्द्र 'शर्मा आर. धनीराम, आर. सतीश, आर दुर्गेश सोनी सायवर सेल सागर आर. सौरभ आर. अंकित का विशेष योगदान रहा।

अनिल तिवारी 

न्यूज़ नेशन 81 एम पी