7 मइ को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पोड़ी विकास खंड के 5 आदर्श मतदान केन्द्रो मे रहेगी विषेस सुविधा : NN81

Notification

×

Iklan

7 मइ को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पोड़ी विकास खंड के 5 आदर्श मतदान केन्द्रो मे रहेगी विषेस सुविधा : NN81

06/05/2024 | May 06, 2024 Last Updated 2024-05-06T15:03:32Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- 7 मइ को होने वाले चुनाव के मद्देनजर पोड़ी विकास खंड के 5 आदर्श मतदान केन्द्रो मे रहेगी विषेस सुविधा, मतदाताओं को परेशानी ना हो इसलिए लगाए गए टेंट, शौचालय, पेय जल, सेल्फी जोन व किये साज सज्जे, पोड़ी विकास खंड मे है कुल 183 बूथ। 



एंकर :- कल याने 7 मई को तीसरे चरण के मतदान मे वोट के लिए आये नागरिको को विषेस सुविधा दी गई है, पोड़ी विकास खंड के 5 आदर्श मतदान केन्द्र जहा सबसे अधिक मतदाता वोट करते हैं उसे चिन्हकित के प्रसासन ने गर्मी से राहत दिलाने हेतु ट्रायवल विभाग के कर्मचारी द्वारा टेंट लगाकर बांस व पेड़ के पत्तों से सजाकर कर मतदान केंद्र को आकर्षक बनाया गया है


जहा पेयजल,  शौचालय, बिजली व प्रसासन ने इस बार सेल्फी जोन कि भी सुविधा दी गई है। दरसल पाली तानाखार विधानसभा मे कुल 300 बूथ है जिसमे से पोड़ी उपरोड़ा विकास खंड के 183 बूथ मे 5 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गए हैं जहा सबसे अधिक मतदान होते हैं।