*जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु गुना पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के
एमपी गुना से जगदीश राठौर की रिपोर्ट
सभी थाना क्षेत्रों में कराई कॉम्बिंग गस्त, अपराधियों में फैली दहशत*
गस्त के दौरान जिलाबदर 05 बदमाशों सहित 04 स्थाई व 15 गिरफ्तारी
वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे
पुलिस मुख्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों पर गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव
कुमार सिंहा द्वारा जिले में अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न अपराधों में फरार आरोपियों, वारंटियों,
जिला बदर बदमाशा आदि की धरपकड़ हेतु दिनांक 28-29 मई 2024 की रात में जिले के समस्त थाना
क्षेत्रों में एक साथ कॉम्बिंग गस्त के निर्देश दिये गये । निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना
श्री मानसिंह ठाकुर के
मार्गदर्शन एवं संबंधित
अनुविभागीय अधिकारीगण
सीएसपी गुना श्रीमति ज्योति
उमठ, एसडीओपी गुना श्री
विवेक अष्ठाना, एसडीओपी
धरनावदा श्री युवराज सिंह
चौहान, एसडीओपी राघौगढ़
श्रीमति दीपा डोडवे व
एसडीओपी चांचौड़ा श्रीमति
दिव्या सिंह राजावत के
नेतृत्व में बीती रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा एक साथ व एक
समय में कॉम्बिंग गस्त की गई। इस दौरान पुलिस की गश्त टीमों द्वारा अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों
के जिला बदर बदमाशों सहित विभिन्न वारंटों में फरार चल रहे वारंटियों की तलाश की गई। जिनमें
से बिना किसी पूर्व सूचना एवं अनुमति के जिलाबदर आदेश का उल्लंघन कर अपने-अपने घरों पर
पाए गए निम्नलिखित 05 जिलाबदर बदमाशों को गिरफ्तार कर जिनके विरुद्ध संबंधित थाने पर
राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 14 के अंतर्गत अलग-अलग 05 अपराध दर्ज किए गए है :-
क्र. थाना
गिरफ्तार जिलाबदर आरोपी
1 कोतवाली धवन पुत्र प्रकाश जाटव उम्र 23 साल निवासीकैंटभुल्लनपुरा गुना
मदनलाल पुत्र सिरनाम सिंह यादव उम्र 50
• साल निवासी ग्राम बिलास थाना कैंट, गुना
3 फतेहगढ देवीलाल पुत्र हीरा