श्री श्री रविशंकर जी के अवतरण दिवस पर साधकों ने किया रक्तदान : NN81

Notification

×

Iklan

श्री श्री रविशंकर जी के अवतरण दिवस पर साधकों ने किया रक्तदान : NN81

13/05/2024 | May 13, 2024 Last Updated 2024-05-13T18:22:51Z
    Share on

 श्री श्री रविशंकर जी के अवतरण दिवस पर साधकों ने किया रक्तदान


श्री श्री के अवतरण दिवस पर मानस भवन गुना में आज रहेगा सत्संग



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट



गुना। आर्ट ऑफ लिविंग के आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर  जी के अवतरण दिवस पर आर्ट ऑफ लिविंग गुना के सभी साधकों द्वारा रक्तदान एवं  विभिन्न सेवाकार्य कर   जन्मदिवस बड़े ही हर्ष उल्लासपूर्वक मनाया गया। आर्ट ऑफ लिंविंग के साधक एवं मिडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया की सोमवार को आर्ट ऑफ लिविंग परिवार के सभी सदस्यों द्वारा श्री श्री रविशंकर जी के अवतरण दिवस पर सुबह 6 बजे वरिष्ठ योग शिक्षक बाल कृष्ण अग्रवाल एवं मनोज तिवारी के सानिध्य में सुदर्शन क्रिया की गई। तत्पश्चात  जिला चिकत्सालय गुना के ब्लड बैंक पहुंच साधकों द्वारा रक्तदान किया गया।


जिसमें ऋतुल सिकरबार , बालकृष्ण अग्रवाल , विशाल तायल, राजेश मारवाड़ी , रवि मंगल, शरद सक्सेना , अंकिता सक्सेना, प्रशान्त सक्सेना, आशीष सक्सेना  दिनेश शर्मा , मनोज जैन आदि सदस्यों द्वारा रक्तदान महादान किया गया। इस अवसर पर डीटीसी मनोज रघुवंशी, विकास जैन नखराली, नंदनी अग्रवाल, सुधा जंगलवा, शिवानी धाकड़ सहित ब्लड बैंक अधिकारी डॉ अशोक कुमार, दीनदयाल त्यागी, ब्रजेंद्र सिकरवार आदि उपस्थित रहे। योग शिक्षक श्री अग्रवाल ने कहा की पूज्य गुरुदेव के अवतरण दिवस की पूर्व संध्या पर आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्यों द्वारा ग्राम कंचन पूरा में नर सेवा ही नारायण सेवा भाव से निर्धन लोगों को भोजन प्रसादी वितरण की गई। साथ ही गुरुजी के साथ चार दिवसीय वर्चुअली ग्लोबल हैप्पीनैस कोर्स आयोजित किया गया।

इसी के साथ ही सोमवार, सांयकाल 7 बजे से स्थान मानस भवन गुना में गुरुपूजा एवं सत्संग का आयोजन भी रखा गया हे। जिसमें सभी साधकों से सम्मिलित रहने का आग्रह किया गया हे।