*फर्रुखाबाद*फतेहगढ़ के स्थिति सभागर में समीक्षा बैठक के दौरन डीएम डॉ. वी के सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा की परिवहन विभाग की मिली भगत से जिले डग्गामारी हो रही है
इसका प्रभाव रोडवेज की आय पर पड़ रहा है
फर्रुखाबाद रोडवेज स्टैंड के पास से डग्गामारी धड़ल्ले से चल रही है निजी बसो पर मैरिट पार्टी आदि के नाम पर परमिट लेकर सावरियां धोई जा रही हैं और लाखों का राजस्व को चुना लगाया जा रहा है राजस्व की समीक्षा बैठक के दौरन डीएम डॉक्टर वीके सिंह ने परिवहन विभाग के अधिकारियों की क्लास लगाई
*अन्य विभाग के अधिकारियों की भी लगी क्लास*
उन्हें कहा कि मिलिभगत से डग्गामारी धड़ल्ले से चल रही है निजी वाहनों का भी टैक्सी के तौर पर उपयोग किया जा रहा है इस तरह टैक्स काम मिला है अबकारी विभाग को ताड़ी में नसीला पदारथ मिलाए जाने की सूचना पर कठौर कार्यवाही करने के निर्देश दिये
इस दौरन फर्जी रिपोर्ट प्रस्तुत किए जाने पर डीएम बीके सिंह ने कायमगंज मंडी निरीक्षक के नीलांबन के लिए शासन को पत्र लिखने के आदेश दिए इस दौरन डीएम ने अन्य विभाग के अधिकारियों की राजस्व वसूली को लेकर क्लास लगायी
जनपद में मिल रही अवैध खान की शिकायतों के बारे में पूछने पर खान निरीक्षक ने कहा कि सब ठीक चल रहा है डीएम डॉक्टर बीके सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा यहां सब ठीक चल रहा है तो उनकी भी तैनाती का क्या उद्देश्य है
संवाददाता -शैलेश कुमार यादव