प्रतिष्ठित परमार परिवार के प्रगतिशील कृषक माखन सिंहजी परमार का निधन : NN81

Notification

×

Iklan

प्रतिष्ठित परमार परिवार के प्रगतिशील कृषक माखन सिंहजी परमार का निधन : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T18:17:38Z
    Share on

 प्रतिष्ठित परमार परिवार के प्रगतिशील कृषक माखन सिंहजी परमार का निधन


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा - प्रगतिशील कृषि के अभ्यासी तथा अपनी विद्वत्ता के लिये मशहूर पटेल माखनसिंह परमार का निधन हो गया । उनके पुत्र श्रीराम परमार, लक्ष्मीनारायण परमार, अशोक परमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। वे पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार तथा पूर्व सरपंच मधुसूदन परमार के काका थे ।

दिवंगत माखनसिंह पटेल कृषि कार्य मे नई तकनीक तथा नए नए प्रयोग के हामी थे । उनकी अंग्रेजी भाषा पर भी अच्छी पकड़ थी । कृषि के साथ ही उन्होंने अपने गृह ग्राम किलेरामा में वेयर हाउसिंग, दुग्ध उत्पादन , तकनीकी शिक्षा तथा व्यावसायिक गतिविधियों में भी परिवार को आगे बढ़ा कर आदर्श स्थापित किया था ।

 धर्मकथा और गीतापाठ श्रवण करते हुए बुधवार रात उनका देहावसान हो गया । गुरुवार को ग्राम में उनकी अन्तिम यात्रा डोले के रूप में निकाली गई। विश्राम घाट पर गायत्री मंत्रोच्चार के साथ विधिपूर्वक उनकी अंत्येष्टि की गई । नगर के गणमान्य नागरिको तथा ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में उनकी अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी ।