संभागायुक्‍त ने हरदा की जिला शिक्षा अधिकारी को निर्वाचन लापरवाही पर निलबिंत किया : NN81

Notification

×

Iklan

संभागायुक्‍त ने हरदा की जिला शिक्षा अधिकारी को निर्वाचन लापरवाही पर निलबिंत किया : NN81

19/05/2024 | May 19, 2024 Last Updated 2024-05-19T08:32:39Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो 


संभागायुक्‍त ने हरदा की जिला शिक्षा अधिकारी को निर्वाचन लापरवाही पर निलबिंत किया





 नर्मदापुरम संभागायुक्‍त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने हरदा की जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पी.एम. सिंह को तत्‍काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है। उल्‍लेखनीय है कि 7 मई को मतदान करते हुए कमल पटेल का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने जिसमें श्री पटेल बूथ के अंदर जाते हुए दिख रहे है एवं वोटिंग कम्‍पाटमेंट में अपने साथ एक नाबालिक बालक को भी ले जाया गया एवं वोट डाला गया। वीडियों फूटेज में जिला शिक्षा अधिकारी हरदा श्रीमती पी.एम. सिंह भी दिखाई दे रही थी। श्रीमती पी.एम. सिंह की उपस्थिति में उक्‍त घटनाक्रम हुआ किन्‍तु उनके द्वारा इस संबंध में ना कोई कार्यवाही की गई और ना ही इसकी सूचना वरिष्‍ठ कार्यालय को दी गई। लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्‍वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण कलेक्‍टर हरदा ने अनुशासत्‍नामक कार्यवाही प्रस्‍तावित की थी। संभागायुक्‍त डॉ. पवन कुमार शर्मा ने म.प्र. सिविल सेवा नियम 1966 के नियम -9 के अतंर्गत प्रथम दृष्टया गंभीर कदाचरण का दोषी मानते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती पी.एम. सिंह को तत्‍काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है। निलबंन अवधि में श्रीमती पी.एम. सिंह को कार्यालय कलेक्‍टर हरदा में नियत किया गया है। निलबंन अवधि में उन्‍हें जीवन निर्वाह भत्‍ते की पात्रता रहेगी। उक्‍त आदेश तत्‍काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा।