नगर पालिका की उदासीनता के चलते शमशान घाट का हाल बेहाल : NN81

Notification

×

Iklan

नगर पालिका की उदासीनता के चलते शमशान घाट का हाल बेहाल : NN81

05/05/2024 | May 05, 2024 Last Updated 2024-05-05T15:04:07Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से

9399424203




नगर पालिका की उदासीनता के चलते शमशान घाट का हाल बेहाल

नैनपुर नगर पालिका की उदासीनता के चलते आज नगर मे थावर नदी के पास स्थित मुख्य शमशान घाट पानी की कमी के चलते वीरान होता नजर आ रहा है जहां विगत कुछ वर्षों पूर्व मे इस शमशान घाट में हरियाली हुआ करती थी फूलों की बगिया नजर आती थी आज यहां सब कुछ सूखता हुआ दिख रहा है इसका मुख्य कारण महिनो से वाटर पंप बंद पड़ा हुआ है सिंटेक्स टंकी फटी हुई है बगीचों की सिंचाई न होने के चलते चारों तरफ जहां फूलों की बगिया हुआ करती थी आज वह सूख रही है अगर नगर पालिका के द्वारा  ध्यान केंद्रित करते हुए पानी की व्यवस्था नहीं कराई जाती है तो कुछ दिन में सभी पेड पौधे सूख जाएंगे। इसके बावजूद और सामाजिक तत्वों के द्वारा रात के अंधेरे में यहां शराबखौरी करते देखा जाता है इस पवित्र जगह पर शराब की बोतलों का ढेर लगा हुआ है। श्मशान घाट में साफ सफाई व्यवस्था चौपट नजर आ रही है


पीआईसी बैठक मे चार माह पूर्व कुए के लिए प्रस्ताव  किया गया था पारित 

पीआईसी बैठक में जल की व्यवस्था के लिए कुएं का प्रस्ताव पारित किया गया था किंतु तीन से चार माह बीत जाने के बाद भी स्थिति यथावत है। शमशान घाट थावर नदी के नजदीक होने के बावजूद यहां पानी की समस्या का होना नगर पालिका की लापरवाही का नतीजा बताया जा रहा है।