घर से बिना बताए आई लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ने परिवार के सुपुर्द किया : NN81

Notification

×

Iklan

घर से बिना बताए आई लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ने परिवार के सुपुर्द किया : NN81

10/05/2024 | May 10, 2024 Last Updated 2024-05-10T10:01:45Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203



घर से बिना बताए आई लड़की को रेलवे सुरक्षा बल ने परिवार के सुपुर्द किया



 रंकर नैनपुर 09 मई बुधवार को रेलवे सुरक्षा बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए परिजनो की जानकारी के बिना घर से भागने वाली लडकी को पकड़कर परिवार के सुपुर्द किया। जानकारी के अनुसार मंसुनि कक्ष नागपुर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की गाड़ी संख्या 12389 से जा रही है जिसे किसी के द्वारा ट्रैफिक किया गया है। उसके साथ अन्य 7-8 लडकियां है। । उक्त सूचना प्राप्त होने पर पोस्ट प्रभारी नैनपुर राजीव कुमार के निर्देशन में उप निरी सोनम, सउनि एसके पाण्डेय एवं महिला बल सदस्यों द्वारा उक्त गाड़ी के नैनपुर स्टेशन आगमन समय 21.06 बजे सभी स्टॉफ द्वारा अलग-अलग कोचों को गहनता से चेक करने के दौरान उप निरी सोनम को कोच संख्या एस 3 के बर्थ संख्या 7 में 6-7 लड़कियां बैठी मिली जिस पर पूछताछ करने पर एक लड़की ने जो नाम बताया व उक्त लडकी का फोटो का मिलान करने पर वही पाया गया। जिन्हे अग्रिम


पूछताछ एवं मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी को उनके सामान के साथ रेलवे स्टेशन नैनपुर में सही सलामत उतारा गया। जांच में सभी लडकियां बालिक होना पाई गई। बताया कि वे अपनी व घर वालों की मर्जी से चेन्नई में काम करने जा रही है। उक्त पर सभी के परिजनों से बात करने पर अपनी मर्जी से लड़कियों को भेजना बताया। उक्त लड़की के भाई ने बताया कि उसे हयूमन ट्रैफिंग (मानव तस्करी) जैसी गंभीर घटना की संभावना है। इस संबंध में उसने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत भी दी थी। उक्त मामले की गहन जांच के दौरान हयूमन ट्रैफिंग जैसा कोई घटना होना नहीं पाया गया।