NEWS NATION 81
संवाददाता गजेंद्र पटेल
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया
*सी एम राइज विद्यालय अंजनिया में समर कैंप का आयोजन :- कैंप में निखर रहा विद्यार्थियों का हुनर, खेल-खेल में दिया जा रहा ज्ञान*
एंकर - वैसे तो बच्चे पूरे साल पढ़ाई पर फोकस करते हैं. लेकिन समर वैकेशन में दूसरी एक्टिविटीज के जरिए हुनरमंद होने का मौका मिलता है. यही कारण है कि बच्चे भी इस मौके का इंतजार पूरे साल करते हैं.अब इंतजार का वक्त पूरा हो चुका है.और अलग-अलग स्कूलों में प्रदेःश सरकार के नेतृत्व में समर कैंप का आगाज हो चुका
है l इसी कड़ी में जिले के अंजनिया पर स्थित सी एम राइज विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है,जिसमें यह समर कैंप 10 दिनों का हैl
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश शासन की योजना अंतर्गत सी एम राइज विद्यालय अंजनिया में 27 अप्रैल से शुरुआत हुई समर कैंप का समापन 6 मई को होना है l जिसमें छात्र छात्राओं के सर्वागीढ़ विकास हेतु सुबह 8:00 से 11:00 तक ये ग्रीष्मकालीन केम्प में थीम के रूप में योगा बादन, एवं डांस के अलावा रंगोली कला , मेहंदी,क्राफ्ट वर्क, स्पोकन इंग्लिश इंडोर और आउटडोर गेम से बच्चों को रूबरू करवाया जा रहा है l
*अलग-अलग गतिविधियों से, बच्चे सीख रहे गुण*?
इस दौरान वादन एवं गायन सिखाने के लिए खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से तबले में पीएचडी कर रहे सुब्रत पटेल स्नातकोत्तर संगीत विशारद एवं डांस के लिए साक्षी नामदेव एम.टेक क्लासिकल डांस पारंगत एवं योग सिखाने के लिए विद्यालय के शिक्षक लोकेश पटेल उपलब्ध है l जिसमें समस्त शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियों से रूबरू करवाया जा रहा है l
जिसमें इस कैंप पर जिला समन्वयक प्रवीण देशमुख 10 दिनों तक विद्यालय में रहकर शिविर की गतिविधियों में सहयोग कर रहे हैं l इस कैंप पर विद्यालय के छात्राओं के अलावा अन्य स्कूलों के विद्यार्थी शामिल है और आयोजन मुख्य अतिथि प्राचार्य हेमंत कुमार राणा, पीरामल फाउंडेशन से जिला समन्वयक प्रवीण देशमुख है l