लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए आष्टा में बीएजी कार्यशाला आयोजित : NN81

Notification

×

Iklan

लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए आष्टा में बीएजी कार्यशाला आयोजित : NN81

09/05/2024 | मई 09, 2024 Last Updated 2024-05-09T15:29:09Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


लोकसभा चुनाव में सर्वाधिक मतदान के लिए आष्टा में बीएजी कार्यशाला आयोजित


लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए कलेक्टर ने मैदानी अमले को किया प्रेरित


सामूहिक लक्ष्य को पाने के लिए विश्वास और टीम वर्क जरूरी- कलेक्टर श्री सिंह


आष्टा में बूथ अवेयरनेस ग्रुप कार्यशाला में 3000 से अधिक ग्रामीण अमला शामिल  हुआ

गत विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें पुरस्कृत






सीहोर,जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए आष्टा में बूथ अवेयरनेश ग्रुप की कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने उपस्थित ग्रामीण अमले को आधिक से अधिक मतदान कराकर सीहोर जिले को प्रदेश में नम्बर वन जिला बनाने के लिए  प्रेरित किया। कार्यशाला में 3000 से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, स्व-सहायता समूह की दीदियॉ, चौकीदार, रोजगार सहायक, पंचायत सचिव, पटवारी तथा शिक्षक शामिल हुये।


            कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने बीएजी ग्रुप के सदस्यों को संबंधित करते हुए कहा कि तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में प्रदेश के बाकी जिलों का वोट प्रतिशत कम हो रहा था तब सीहोर जिले की तीन विधानसभाओं के लिए हुए मतदान में  03 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। मतदान में तीन प्रतिशत की यह बढ़ोत्तरी तभी संभव हो पाई जब आप सभी ने अपनी क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करते हुए पूरी उर्जा के साथ एक टीम के रूप में काम किया है। इसके लिए पूरे जिले की टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा  कि  गत विधानसभा चुनाव में आपकी ऊर्जा, लगन और अथक परिश्रम के कारण ही सीहोर जिला 84.4 मतदान प्रतिशत के साथ प्रदेश के अग्रणी पांच जिलों में शामिल रहा।   


            उन्होंने कहा कि सीहोर जिले की टीम किसी से कम नहीं है, यह कई मौकों पर साबित करके दिखाया है और पूरे प्रदेश में सीहोर जिले की अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि चाहे जिले के स्कूलों में स्मार्ट क्लास बनाने की बात हो या स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा बोर्ड परीक्षा के परिणाम हो, या सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण की बात हो, या फिर स्वच्छता रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन की बात हो, कई क्षेत्रों में सीहोर जिले ने प्रदेश में एक अलग छवि बनाई है। यह सब सफलाताएं सीहोर जिले की टीम के संयुक्त प्रयासों से ही संभव हुआ है।           


            कलेक्टर श्री सिंह कहा किसी भी बड़े सामूहिक लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मन में विश्वास और टीम वर्क पहली जरूरत है। उन्होने कहा कि विश्वास ही सफलता की पहली सीढ़ी है, जो कठिन परिश्रम की ओर अग्रसर करती है। उन्होंने कहा कि चौथे चरण के लोकसभा चुनाव में आगामी 13 मई को देवास संसदीय क्षेत्र की आष्टा विधानसभा के लिए मतदान होना है। लोकसभा चुनाव में सीहोर जिले को प्रदेश में नम्बर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि आपकी कार्यक्षमता, सकारात्मक ऊर्जा, और विश्वास को देखते हुए निश्चित ही हम सीहोर जिले को नम्बर बनाएगें।        


सफलता की सीढ़ी तक पहुंचाने की बारी आष्टा की है


            कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सीहोर को नम्बर वन बनाने के लिए हमने तीन विधान सभाओं में अधिक से अधिक मतदान की रेस जीत ली है। अब इस रेस को सफलता की सीढ़ी तक पहुंचाने की बारी आष्टा विधानसभा की है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है आप इस रेस को पूरे उत्साह और उर्जा के साथ जीतेंगे। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,  आशा कार्यकर्ता,  सचिव,  जीआरएस,  पटवारी,  कोटवार तथा स्व साहायता समूह की महिलओं को अपनी कई जिलों में पदस्थापना के दौरान अनेक क्षेत्रों में मिली अभूतपूर्व सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि यह तभी संभाव हुआ, जब वहॉं आप जैसे ही सकारात्मक और उर्जावान लोगों ने टीम भावना के साथ काम किया।



विधानसभा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान


            कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने गत विधानसभा चुनाव में आष्टा विधानसभा के ग्राम पंचायत लसुड़िया सूखा,  बगडावदा,  गुराड़िया रूपचंद,  अमरपुरा तथा दुपाड़िया में सर्वाधिक मतदान कराने वाली की टीम को सम्मानित किया।  इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में आष्टा एसडीएम स्वाती मिश्रा तथा जनपद सीईओ श्री अमित व्यास सहित अनेक अधिकारी उपस्थ्ति रहे।