Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अंजनिया में गीत प्रस्तुत कर, मनाया गया जैव विविधता दिवस का कार्यक्रम : NN81

 NEWS NATION 81.. 


संवाददाता गजेंद्र पटेल..


लोकेशन जिला मंडला, विकासखंड बिछिया..



स्लग - अंजनिया में गीत प्रस्तुत कर, मनाया गया जैव विविधता दिवस का कार्यक्रम        


एंकर - हर साल 22 मई का दिन  दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय जैविक  विविधता दिवस के रूप में मनाया जाता है.. जहाँ जैव विविधता पृथ्वी पर जीवन की आधारशिला है ,जिसमें पेड़ पौधों से लेकर, जानवर, कवक, और कई तरह के सूक्ष्मजीव आदि शामिल है जो मानव स्वास्थ्य और कल्याण के लिए बहुत जरूरी है l 


इसी तर्ज पर जिले के अलावा अंजनिया ग्राम में जैव विविधता संरक्षण दिवस का कार्यक्रम हुआ l प्रेरणादायी बैनर, पर्यावरण, के अलावा साहित्य से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में छात्र छात्राओं को अनुभूति की सैर कराई गई l जिसमें बढ़ चढ़कर नागरिकों और बच्चों नें भाग लिया l 



 कार्यक्रम के अंत में आनंदम क्लब अंजनिया के श्री रोहिणी प्रसाद शुक्ल के द्वारा स्वरचित पुस्तक तुलसी का विरवा आदि नामक जिसमें फूलों के पौधे के अलावा उस पुस्तके में वृक्ष वर्णन पक्षियों के नाम दर्शाए गए उस पुस्तकों का अध्ययन कर कार्यक्रम में लखन पटेल के द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए जिसमें कार्यक्रम में पहुंचे लोग मंत्र मुग्ध हो गए l  


 इस दौरान कार्यक्रम पर मुख्य रूप से विद्यार्थियों के अलावा रामप्रसाद पटेल, रामसत्येंद्र पटेल, मुकेश पटेल और अन्य जन शामिल रहे l 


 *राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रोहिणी प्रसाद शुक्ला नें खुद ही लिखी जैव विविधता  संरक्षण पर किताबें..*   



 वही बता दें कि अंजनिया के शांति चौक निवासी श्री रोहिणी प्रसाद शुक्ल जैव विविधता संरक्षण से संबंधित किताबें खुद ही स्वरचित लिखी है l जिनमें विभिन्न प्रजाति के जीवो, वन प्राणियों, वन के संरक्षण की बातें है l 


इसके अलावा इनकी और भी पुस्तके जैसे वन के गीत, हमारे वन प्राणी, पर्यावरण के गीत, धरती बचे - बचे बाघ, नदी बचाओ, वृक्ष चालीसा, जल चालीसा, आदि है l इन सब रचनाए की प्रतिया इनके द्वारा समाज में निशुल्क वितरित की गई है ,वही बता दे कि इन सब रचनाओं में समाहित श्री शुक्ला की पुस्तके कार्यक्रमों में प्रदर्शनी लगाकर संगीत वध- एवं गायन कर संदेश देती है l


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes