विश्‍व माहवारी स्‍वच्‍छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

विश्‍व माहवारी स्‍वच्‍छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन : NN81

29/05/2024 | May 29, 2024 Last Updated 2024-05-29T07:25:00Z
    Share on

 विश्‍व माहवारी स्‍वच्‍छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन



महिला एवं बाल विकास विभाग संचालनालय के निर्देशानुसार एवं कलेक्‍टर डॉ. सतेन्‍द्र सिंह के मार्गदर्शन में मंगलवार 28 मई 2024 को विश्‍व माहवारी स्‍वच्‍छता दिवस का आयोजन विभिन्‍न बाल विकास परियोजनाओं एवं आंगनबाडी केन्‍द्रों पर किया गया। परियोजना गुना शहरी के अंतर्गत किशोरी बालिकाओं का स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन शासकीय प्राथमिक विघालय गोपालपुरा में किया गया। 


जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर.बी. गोयल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार शिविर में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम द्वारा हीमोग्‍लोविन जांच की गई तथा आयरन की गोली वितरित की गई। किशोरी बालिकाओं की लंबाई एवं वजन कर उन्‍हे बॉडी मास इन्‍डेक्‍स की जानकारी दी गई।


इस अवसर पर घर पर ही सेनेटरी पैड बनाने हेतु उदिता किट का वितरण किया गया। किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को मासिक धर्म एवं स्‍वच्‍छता पर व्‍याप्‍त भ्रांतियों पर चर्चा करते हुए जानकारी दी गई। परियोजना गुना ग्रामीण का कार्यक्रम बजरंगगढ में आयोजित किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को जानकारी दी गई। उन्‍होंने कहा कि माहवारी किशोरियों एवं महिलाओं में प्रजनन आयु के दौरान होने वाली एक स्‍वाभिवक एवं समान्‍य प्रक्रिया है, यह कोई बीमारी नही है। यदि माहवारी के दौरान स्‍वच्‍छता प्रबंधन ठीक से नही किया जाये तो स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍यायें पैदा हो सकती है। इसलिये माहवारी के दौरान साफ कपडे या सेनेटरी पैड का ही उपयोग करना चाहिए। उपयोग किये गये कपडे या पैड के उचित निपटान के बारे में जानकारी दी गई। 


इसी प्रकार माहवारी स्‍वच्‍छता एवं प्रबंधन के संबंध में परियोजना बमोरी आरोन, चांचौडा़, राघौगढ में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें परियोजना अधिकारी पर्यवेक्षक महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं ने भाग लिया एवं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की टीम द्वारा स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण किया गया।


जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट