चोरों ने किया नाक पर दम स्टॉप डैम में लगे गेट को चोरी करने का प्रयास : NN81

Notification

×

Iklan

चोरों ने किया नाक पर दम स्टॉप डैम में लगे गेट को चोरी करने का प्रयास : NN81

26/05/2024 | May 26, 2024 Last Updated 2024-05-26T17:46:48Z
    Share on

नैनपुर

सत्येंद्र तिवारी  न्यूज नेशन 81लिए नैनपुर से

9399424203




चोरों ने किया नाक पर दम स्टॉप डैम में लगे गेट को चोरी करने का प्रयास



नगर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है चोरों के हौसले बुलंद है शासन प्रशासन चोरों के सामने बौना नजर आ रहा है जहां एक तरफ अपराधी और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही जारी है कई असमाजिक और आपराधिक तत्वों को नैनपुर पोलिश के द्वारा जेल भेजा जा चुका है किन्तु इसके बावजूद चोरी घटने का नाम नहीं ले रही। कल रात वार्ड नंबर 14 में थावर नदी स्थित स्टॉप डैम में लगे हुए गेट को भी चोरी करने का प्रयास किया गया किंतु गेट बजनी होने के चलते चोरों के द्वारा गेट वहीं छोड़ चोर भाग गया। पानी को स्टॉप डैम के माध्यम से रोके जाने के लिए यह लगाया हुआ गेट जिसे चोरों के द्वारा चोरी करने का भर्षक प्रयास किया गया मिल रही जानकारी के अनुसार इन चोरी के सामानों को नगर में ही स्थित कुछ कबाड़ियों के द्वारा खरीद कर तत्काल भुगतान कर दिया जाता है जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद है प्रशासन चोरों को पकड़ने में लगी हुई है शासन प्रशासन को चोरी का सामान खरीदने वालों पर भी नजर रखनी होगी।  जिसके चलते चोरों को चोरी के समान का भुगतान मिलने से चोरी की ललक बढ़ती जाती है। उन्हें पैसों से वह नाश कर अगली चोरी करने का षड्यंत्र रचते हैं।