आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी : NN81

Notification

×

Iklan

आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी : NN81

03/05/2024 | May 03, 2024 Last Updated 2024-05-02T18:48:11Z
    Share on

 *आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी*




गुना 02 मई 2024


एमपी गुना,जगदीश राठौर की रिपोर्ट



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सतेन्‍द्र सिंह निर्देशन में एवं उपायुक्त आबकारी ग्वालियर डॉ. प्रमोद झा के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रह, परिवहन एवं जहरीली शराब  के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है । 


जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती सीमा सक्सेना गुना ने बताया कि  आज आबकारी वृत्त चांचौड़ा में आबकारी उपनिरीक्षक एल. आर. करोसिया द्वारा ग्राम पैंची, तैलीगाँव आदि में दबिश दी गयी। दबिश के दौरान 65 लीटर हाथभट्टी मदिरा जप्‍त कर म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) A, के तहत 02 प्रकरण पंजीबद्ध किया गए। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में जप्‍त अवैध मदिरा का अनुमानित मूल्य 13500/- रुपये हैं।

 

कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक रामहेत सिंह कुशवाह, आबकारी आरक्षक राजेन्द्र कुमार पांडे, दिनेश कुमार राठौर, महिला आरक्षक पूजा रघुवंशी  की भूमिका सराहनीय रही। आबकारी विभाग लोकसभा चुनाव में लगातार अपनी कार्यवाही में सजगता दिखा रहा है ।