मंदसौर पुलिस, थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर पकड़े, 02 मोटरसाईकिल बरामद : NN81

Notification

×

Iklan

मंदसौर पुलिस, थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर पकड़े, 02 मोटरसाईकिल बरामद : NN81

09/06/2024 | June 09, 2024 Last Updated 2024-06-09T11:33:37Z
    Share on

 मंदसौर पुलिस प्रेसनोट

 दिनांक 09-06-24


- मंदसौर पुलिस, थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर पकड़े, 02 मोटरसाईकिल बरामद।


कार्य का विवरण - पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री सतनाम सिंह के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा वाहन चोर को अवैध शराब के साथ पकड़ने में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जाकर 02 मोटर साईकिल बरामद की है। 


घटना का संक्षिप्त विवरण - इस प्रकार है कि दिनांक 08-06-24 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर सूचना प्राप्त हुई की घटनास्थल अलावदाखेडी रोड व घटनास्थल गोपाल कृष्ण गोशाला के सामने प्रतापगढ रोड मंदसौर से कोई बदमाश अवैध शराब का परिवहन कर रहा है उसकी सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा आरोपी 1. मोहसिन उर्फ सन्नी पिता फतेह मौ. मेवाती उम्र 34 साल निवासी नयापुरा रोड मंदसौर 2. इमरान उर्फ रतलामी पिता निसार मेवाती उम्र 34 साल निवासी रोशन कालोनी मंदसौर 3. जयसिंह पिता भारत सिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी खाटु श्याम मंदिर के पास जनता कालोनी थाना वाय.डी. नगर जिला मंदसौर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जिनसे अवैध शराब भी जप्त हुई है व थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में चोरी हुई मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 14 एमजी 9109 कीमती 45000 रुपये एवं एक अन्य मोटरसाइकिल जो मल्हारगढ़ क्षेत्र की है वह भी जप्त की गई है । जिसके सबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।


गिर आरोपी के नाम-     1. मोहसिन उर्फ सन्नी पिता फतेह मौ. मेवाती उम्र 34 साल निवासी नयापुरा रोड मंदसौर

  2. इमरान उर्फ रतलामी पिता निसार मेवाती उम्र 34 साल निवासी रोशन कालोनी मंदसौर 

3. जयसिंह पिता भारत सिंह चौहान जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी खाटु श्याम

मंदिर के पास जनता कालोनी थाना वाय.डी. नगर जिला मंदसौर 

 पुलिस टीम:-          संपूर्ण घटनाक्रम की कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि रितेश नागर, उनि विजय पुरोहित, आर 854 सुरेश चोहान, आर 671 सुनिल किरार, आर 801 लखन साल्वी, आर 320 नीरज सिह, आर 784 भगवान दास, आर 236 भानुप्रतापसिह की सराहनीय भूमिका रही।