03 जुलाई से ग्राम पंचायतों में ई-केवायसी एवं आयुष्मान कार्ड शिविरों का आयोजन
-----
शाजापुर जिले के नागरिकों के ई-केवायसी एवं शेष रहे पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायतों में 03 जुलाई से शिविर आयोजित किये जायेंगे।
इस संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं समस्त विकाखण्ड परियोजना अधिकारियों, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश जारी किये हैं।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि निर्धारित केम्प तिथि के 2 दिवस पूर्व ग्राम पंचायतों में डोडी पिटवाई जाकर शिविर के स्थान एवं दिनांक व समय की सूचना ग्रामों में दी जाये। केम्प स्थल ग्राम पंचायत सचिव द्वारा निर्धारित किया जाकर आवश्यक व्यवस्थाएं जैसे बिजली, टेबल, कुर्सी की व्यवस्था एवं नागरिको को बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था तथा शुद्ध पिने की पानी की व्यवस्था करें। समग्र आई.डी. में ई-केवायसी किये जाने एवं आयुष्मान कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे- समग्र आईडी, आधार कार्ड एवं आधार से लिंक मोबाईल नंबर अपने साथ लेकर आने की सूचना भी ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रदान करें। महिला बाल विकास विभाग की हितग्राहीयों को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता केम्प स्थल तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के ई-केवायसी से शेष कृषकों को चिन्हित कर केम्प स्थल पर पहुंचाकर, समग्र डेटा को ई-केवायसी करवाने की कार्यवाही पटवारीयों द्वारा सुनिश्चित करें। केम्प में ई-केवायसी एवं आयुष्मान कार्ड का कार्य पूर्णतः निःशुल्क रहेगा। हितग्राही से किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं ली जायेगी।
--------
शिविरों की ब्लॉक स्तर पर सतत मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी नियुक्त
--------
कलेक्टर सुश्री बाफना ने आयोजित किये जाने वाले शिविरों की ब्लॉक स्तर पर सतत मॉनिटरिंग कर शतप्रतिशत लोगों के समग्र डाटा ई-केवायसी कराये जाने के लिए अधिकारियों को पाबंद किया गया है। संबंधित विकाखण्ड के लिए उस क्षेत्र के जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, सहायक ई-गवर्नेंस मैनेजर सहित ई-केवायसी एवं आयुषान कार्ड तैयार करवाये जाने के लिए केम्प के दिनांकवार कार्यक्रम अनुसार समस्त पाबंद अधिकारी एवं कर्मचारी ई-केवायसी से शेष रहे नागरिको के शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करवाया जाना सुनिश्चित करेगें।
उल्लेखनीय है कि जिले के नागरिको को शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए समग्र आई.डी. डेटाबेस में ई-केवायसी की आवश्यकता रहती है। ई-केवायसी नहीं होने की स्थिति में शासन की हितग्रहीमूलक योजनाओं में समयावधि में आवेदन करने या विभिन्न जानकारियों की रिपोर्ट प्राप्त करने में विलंब होता है। साथ ही आयुष्मान भारत निरामया योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से शेष रहे पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी तैयार करवाये जाने के लिए शाजापुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार सहायक एवं सीएससी के वीएलई की संयुक्त ड्यूटी लगाई जाकर 03 जुलाई 2024 से शिविर आयोजित किया जायेगा। ग्राम पंचायत सचिव द्वारा कार्यक्रम अनुसार निर्धारित तिथि में अपनी ग्राम पंचायत में केम्प दिवस पर शत-प्रतिशत नागरिकों का ई-केवायसी सुनिश्चित की जायेगी।
शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़