धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय से 150 कि.मी. दूर थाना डही क्षेत्रांतर्गत मछली मार्केट में अवैध रुप से सट्टे का संचालन करते 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 20,330/- रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त करने में सफलता हासिल की : NN81

Notification

×

Iklan

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय से 150 कि.मी. दूर थाना डही क्षेत्रांतर्गत मछली मार्केट में अवैध रुप से सट्टे का संचालन करते 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 20,330/- रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त करने में सफलता हासिल की : NN81

13/06/2024 | June 13, 2024 Last Updated 2024-06-13T08:33:29Z
    Share on

 धार  पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय से 150 कि.मी. दूर थाना डही क्षेत्रांतर्गत मछली मार्केट में अवैध रुप से सट्टे का संचालन करते 02 आरोपियो को गिरफ्तार कर कुल 20,330/- रुपये नगदी व सट्टा उपकरण जप्त करने में सफलता हासिल की। 


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 

   

डही

      ।धार पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुनार सिंह द्वारा जिले के दूर दराज की बसाहट के गांवों, फलियों, मजरों, कस्बो आदि में सोशल पुलिसिंग अंतर्गत "खाटला बैठक" के माध्यम से आम जनता का पुलिस के प्रति विश्वास अर्जित करने में सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा अपना निजी मोबाइल नंबर गांव-गांव तक पहुंचाया और उसके माध्यम से गांव में अवैध रुप से संचालित होने वाले सट्टे/जुए के संबंध में मुखबिरो से सूचनाएं प्राप्त होने लगी। 



            पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में जिलें में अवैध रुप से संचालित जुआ, सट्टा, अवैध शराब परिवहन, अवैध फायर आर्म्स निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम एवं उनके विरुध्द प्रभावी एवं कठोरतम कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना/चौकी प्रभारियों के साथ-साथ सायबर शाखा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह सिसौदिया व सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

             इसी तारतम्य में कल दिनांक 11.06.2024 को पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला मुख्यालय से 150 किमी दूर थाना डही क्षेत्रांतर्गत मछली मार्केट में कुछ लोग अवैध रुप से सट्टा अंक लिखी पर्चियो से सट्टे का व्यापार कर रहे है। जिस पर पुलिस कप्तान द्वारा जिला मुख्यालय से सायबर सेल धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा के नेतृत्व में 01 टीम का गठन कर थाना प्रभारी डही उनि दिलीप कुमार तडेवला को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। 

सायबर सेल धार एवं थाना डही पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में योजनाबद्ध तरीके से थाना डही क्षेत्रांतर्गत मछली मार्केट से नगदी रुप से हारजीत का अवैध सट्टा अंक पर्ची लिखते 02 आरोपियो को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनो आरोपियो के कब्जे से कुल 20,330/- रुपये, सट्टा उपकरण जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना डही में अपराध क्रमांक 152/2024 धारा 4 (क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट 1976, 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपियो के नाम

1 राहुल पिता सुबला जाति भीलाला उम्र 27 साल निवासी हरिजन मोहल्ला थाना डही जिला धार

2 प्रदीप पिता मांगीलाल जाति कलाल उम्र 34 साल निवासी पुराना बस स्टेण्ड डही थाना डही जिला धार 


जप्त मश्रुका का विवरण

1 आरोपी राहुल के कब्जे से 8830/- रुपये नगदी, 64 BO (बाम्बे) अंक लिखी पर्ची, लीडपेन कुल मश्रुका कीमती 20,330/- रुपये एवं सट्टा उपकरण

2 आरोपी प्रदीप के कब्जे से 11,500/- रुपये नगदी


उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डही उनि दिलीप कुमार तडेवला, सउनि सुखदेव अलावे, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, प्रआर. विजय सिंह भाटी, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, आर. अनिल सिंह बिसी, आर. अंकित सिंह रघुवंशी, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत, आर. रोहित नरगावे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा बताया गया कि धार पुलिस द्वारा अवैध सट्टा-जुआ के विरूद्ध कार्यवाही लगातार आगामी दिनो में भी जारी रहेगी।