कालापीपल पुलिस को मिली सफलता, डोडा चुरा तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1,32,000 का 22 किलो डोडा चूरा बरामद : NN81

Notification

×

Iklan

कालापीपल पुलिस को मिली सफलता, डोडा चुरा तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1,32,000 का 22 किलो डोडा चूरा बरामद : NN81

22/06/2024 | June 22, 2024 Last Updated 2024-06-22T15:19:38Z
    Share on

 कालापीपल पुलिस को मिली सफलता, डोडा चुरा तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 1,32,000 का 22 किलो डोडा चूरा बरामद





शाजापुर: पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा नशे के कारोबार को नेस्तानाबूत करने एवं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो पर सख्त कार्यवाही के निर्देश सभी जिलो को दिए थे।


जिसके पालन मे पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के लिए समस्त थानो को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल, एसडीओपी पिंटू कुमार बघेल शुजालपुर के निर्देशन में थाना क्षेत्र मे अवैध मादक पदार्थ के धंधे करने वाले अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही करने के लिए कालापीपल थाना प्रभारी मनोहर सिंह जगेत के नेतृत्व में टीम टीम का गठन किया गया।



थाना कालापीपल पुलिस को दिनांक 21.06.2024 को मुखवीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई की रेलवे स्टेशन के पास दरगाह तरफ महाकाल ढाबे के पास दो व्यक्ति साथ में अलग अलग झोले में मादक पदार्थ डोडा चुरा लेकर खडे है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर कालापीपल पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के पास दरगाह तरफ महाकाल ढाबे के पास पहुंच कर देखा। दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था मे खडे दिखे। जो पुलिस को देखकर हड़वड़ा कर भागने लगे। जिसे फोर्स व पंचान की मदद से पकड़ा। जिसके नाम पता पुछते पहले ने अपना नाम धर्मेन्द्र पिता पप्पू सिंह उम्र 21 साल निवासी सिंधी कॅप थाना बाडी जिला रायसेन व दूसरे ने अपना नाम कल्लू पिता स्व सुरी सिंह उम्र 21 साल निवासी सिंधी केंप थाना बाडी जिला रायसेन के होना बताया जिससे प्राप्त मुखवीर सूचना के संबंध मे पुछताछ की गयी व आधिपत्य वाले झोले की तलाशी ली गयी जिसमे अवैध रूप से मादक पदार्थ डोडा चुरा होना पाया गया। उक्त डोडा चुरा का वजन करते 22 किलो ग्राम निकला जो कीमती करीबन 132000 रूपये के जप्त किये गये । दोनो आरोपियो को गिरफतार किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपियो का 05 दिवस का पुलिस रिमाण्ड हेतु भेजा गया है।


उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी थाना कालापीपल निरीक्षक मनोहर सिंह जगेत, उप निरीक्षक रवि भण्डारी, उनि तेजप्रकाश बोहरे, प्रआर विशाल पटेल प्रआर विवेक गोस्वामी, प्रआर राहुल आरक्षक वेदप्रकाश परमार, आरक्षक नयन यादव आरक्षक सुमित पटेल, आरक्षक अभिषेक, आरक्षक अखिलेश, आरक्षक शैलेंद्र की मुख्य भूमिका रही।



शाजापुर से संवाददाता राजकुमार धाकड़