प्रतीकात्मक तौर पर मृत् घोषित करने के 24 घंटे में प्रदीप मिश्रा राधा रानी के दरबार पहुंचे, माफी मांगी, बृजवासियों की जीत : NN81

Notification

×

Iklan

प्रतीकात्मक तौर पर मृत् घोषित करने के 24 घंटे में प्रदीप मिश्रा राधा रानी के दरबार पहुंचे, माफी मांगी, बृजवासियों की जीत : NN81

29/06/2024 | June 29, 2024 Last Updated 2024-06-29T12:49:38Z
    Share on

 प्रतीकात्मक तौर पर मृत् घोषित करने के 24 घंटे में प्रदीप मिश्रा राधा रानी के दरबार पहुंचे, माफी मांगी, बृजवासियों की जीत - 



श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं हिंदू पक्ष कार दिनेश शर्मा ने प्रदीप मिश्रा के बरसाना आकर राधा रानी से माफी मांगने पर उन्हें माफ करते हुए कहा कि जिन लोगों से लाखों लाख लोग जुड़े हो उनके प्रति आस्था हो ऐसे व्यक्तियों को संभल कर बोलना चाहिए ,देर आए दुरुस्त आए, राधा रानी उन पर कृपा बनाए रखें न्यास को मजबूरी में प्रतीकात्मक रूप से उन्हें मृत्य घोषित करना पड़ा इसके लिए हमें खेद है लेकिन बृजवासियों ने कई बार उनसे गुजारिश की थक हारकर  हमने यह कदम उठाया था अब हमारा कोई भी प्रदीप मिश्रा जी से  गिला शिकवा नहीं है हम कौन होते हैं  जब राधा रानी के श्री चरणों में उन्होंने दंडवत कर लिया तो अब यह विवाद यहीं थम जाना चाहिए ,उन्होंने बृजवासियों की जीत करार दिया 30 जून को कुमार स्वामी के विरोध में चेतावनी सभा रखी जाएगी तथा विधर्मी कोटा कुमार स्वामी को भी ब्रज में जाकर क्षमा मांगनी होगी अन्यथा आंदोलन और उग्र होगा