खबर: बैंक कर्मी बताकर ठगे ₹30000
कानपुर चकेरी साइबर ठग ने युवक के फोन कर बैंक अधिकारी बनकर बात की। फिर क्रेडिट कार्ड बनाने का झांसा देकर मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करते ही उनके खाते से 30 हजार रुपये निकल गये। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले की शिकायत की है।
Jk कॉलोनी निवासी अमित कुमार के अनुसार वे नयागंज में एक सर्राफा की दुकान में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को उनके पास अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का कर्मी बताया और कहा कि बैंक की ओर से आपको एक लाख की लिमिट का क्रेडिट कार्ड बनवाने का आफर दिया जा रहा है। इस पर अमित झांसे में आ गये। फिर आरोपित ने आनलाइन फार्म सबमिट करने की बात कहते हुए मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक को क्लिक करते ही उनका मोबाइल हैंग हो गया। कुछ देर बाद फोन चालू करने पर उनके पास से खाते से 30 हजार रुपये निकल जाने का मैसेज आया। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामला दर्ज कर साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की जायेगी।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह, कानपुर नगर