मुस्कान मैरिज गार्डन NFLरोड रुठियाई में हुआ विशाल सत्संग कार्यक्रम
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
गुना जिले के रुठियाई कस्बे में संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने टीवी एल ए डी के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें संत रामपाल जी महाराज जी ने श्रीमद् भागवत गीता मैं प्रमाण बताया अध्याय15 शोक 16 और 17 में बताया है कि संसार में नासवान और अविनाशी यह दो प्रकार के प्रभु पुरुष है उनमें संपूर्ण भूत प्राणियों के शरीर तो नासवान और जीव आत्मा अविनाशी है क्षर पुरुष 21 ब्रह्मांड का स्वामी है अक्षर पुरुष सात संख ब्रह्मांड का स्वामी है और यह दोनों नाशवान है इन दोनों से उत्तम तो परम अक्षर पुरुष है जो तीनों लोकों में प्रवेश करके सब का धारण पोषण करता है एवं परम अक्षर पुरुष ही अविनाशी परमेश्वर है उसका कभी जन्म या मरण नहीं होता है गीता अध्याय 18 श्लोक नंबर 66 में बताया गया कि ए अर्जुन तू सब धर्मोअर्थात संपूर्ण कर्मों के आश्रय को त्याग करके एक मुझे सच्चिदानंदघन वासुदेव परमात्मा की अनन्य शरण को प्राप्त हो मेरी भक्ति कर में तेरे को संपूर्ण पापों से मुक्त कर दूंगा श्रीमद् भागवत गीता में भी प्रमाण है कि परम अक्षर पुरुष पूर्ण परमात्मा की भक्ति करना चाहिए जिससे जीव का 84 लाख का फंद छूट जाता है एवं परमधाम साकेत धाम सतलोक चला जाता है