अपर कलेक्‍टर द्वारा किया गया शासकीय बाल सम्‍प्रेक्षण गृह का निरीक्षण : NN81

Notification

×

Iklan

अपर कलेक्‍टर द्वारा किया गया शासकीय बाल सम्‍प्रेक्षण गृह का निरीक्षण : NN81

02/06/2024 | June 02, 2024 Last Updated 2024-06-02T06:22:02Z
    Share on

 अपर कलेक्‍टर द्वारा किया गया शासकीय बाल सम्‍प्रेक्षण गृह का निरीक्षण




जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट




अपर कलेक्‍टर श्री अखिलेश कुमार जैन की अध्‍यक्षता में गठित जिला स्‍तरीय निरीक्षण समिति द्वारा आज शासकीय बाल सम्‍प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्‍था में 10 बच्‍चे प्रवेशित पाये गये। इस दौरान बच्‍चों से चर्चा करने पर उनके द्वारा कोई असुविधा नही होना बताया गया। इस दौरान संस्‍था के सभी पक्षों तथा अभिलेख का भी अवलोकन किया गया। अभिलेखों में पंजियों पर पेजिंग एवं प्रमाणीकरण दर्ज करने के निर्देश दिये गये साथ ही  सीसीटीव्‍ही मॉनिटर ठीक कराये जाने के एवं संस्‍था में निवासरत बच्‍चों को व्‍यावसयिक प्रशिक्षण जैसे :- कुकिंग, दीवार लेखन, बागबानी, स्‍टेनोग्राफी आदि में बच्‍चों की रूचि अनुसार प्रशिक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये। इस दौरान वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्‍टम लगाने के निर्देश दिये गये। निरीक्षण में संस्‍था में अन्‍य व्‍यवस्‍थाएं सफाई, भोजन, खेल, शिक्षा, पानी आदि ठीक पायी गयी। 



निरीक्षण के दौरान मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ.राजकुमार ऋषीश्‍वर, जिला बाल सरंक्षण अधिकारी श्री आर.बी.गोयल, बाल कल्‍याण समिति की अध्‍यक्ष श्रीमति नीरू शर्मा एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.एल.के.शर्मा, श्रीमति  ममता सिंह द्वारा मॉ स्‍वरूप आश्रम (शिशु गृह) का भी समिति के सदस्‍यों द्वारा निरीक्षण किया गया। संस्‍था के भवन की पुताई, पालना परिसर के बाहर लगाये जाने के निर्देश दिये गये।