नलखेड़ा पुलिस ने किया टोल कर्मी से लूट का पर्दा फाश : NN81

Notification

×

Iklan

नलखेड़ा पुलिस ने किया टोल कर्मी से लूट का पर्दा फाश : NN81

24/06/2024 | June 24, 2024 Last Updated 2024-06-24T09:55:52Z
    Share on

 मध्य प्रदेश जिला आगर मालवा से 

रिपोर्टर/ मोहम्मद आलम खान 

 मोबाइल/ नंबर 96910 35272


नलखेड़ा पुलिस ने किया टोल कर्मी से लूट का पर्दा फाश


फरियादी ने बनाई झूठी लूट की वारदात



सुसनेर 20 जून को सुसनेर के समीपस्थ पगारिया टोल कर्मी ने नलखेड़ा थाने में लूट की वारदात का प्रकरण दर्ज करवाया था जिसमें टोल कर्मी ने नलखेड़ा पुलिस को बताया कि वह टोल प्लाजा से 1 लाख 40 हजार रुपए लेकर नलखेड़ा बैंक में जमा करने जा रहा था, इस बीच आमला लालू खड़ी के बीच काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसे चाकू से हमले से घायल कर दिया था



टोल कर्मी की शिकायत पर नलखेड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले की विवेचना शुरु की थी। जिसके मामले में नलखेड़ा पुलिस द्वारा 23 जून को लूट की वारदात का खुलासा किया गया, जिसमें पुलिस ने बताया घायल युवक श्यामसिंह पिता पूरसिंह निवासी ग्राम डोकर खेड़ी थाना गंगधार द्वारा झूठी लूट की वारदात रची गई थी उसके साथ कोई लूट की वारदात नहीं हुई थी टोल कर्मी ऑनलाइन एविएटर गेम में 1 लाख 50 हजार रुपए हर गया था। और टोल प्लाजा के रूपए भी ऑनलाइन गेम में हार गया, जिसके कारण उसने झूठी लूट की वारदात रची और पुलिस को गुमराह किया। पुलिस द्वारा टोलकर्मी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।