राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ- सरपंच ने पिलाई पल्स पोलियो की दवा
सिवनी मालवा राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दिवस के अवसर पर सिवनी मालवा विकासखंड के
उप स्वास्थ्य केंद्र हिरनखेड़ा में पोलियो दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत हिरनखेड़ा की सरपंच सुश्री अमृता लिटोरिया द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की गई । उन्होंने बच्चों के अभिभावकों को बताया कि पोलियो पर जीत के लिए पोलियो दवाई की दो बूंद बहुत जरूरी है। भारत पोलियो मुक्त है, लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी है और फिर लौट सकता है। अपने बच्चों की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें। पोलियो की खुराक हर बार दिलायें। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में हम सभी मिलकर योगदान दें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, ए.एन.एम. संगीता आठनेरे एवं आशा कार्यकर्ता सागर धनवारे उपस्थित रहीं।