थाना नरसिंहगढ़ पुलिस पकिस्तान बार्डर तक जाकर चोरी गए ट्रेक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की : NN81

Notification

×

Iklan

थाना नरसिंहगढ़ पुलिस पकिस्तान बार्डर तक जाकर चोरी गए ट्रेक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की : NN81

03/06/2024 | June 03, 2024 Last Updated 2024-06-02T19:23:38Z
    Share on

 लोकेशन राजगढ़ बृज मोहन सूर्यवंशी


*थाना नरसिंहगढ़ पुलिस पकिस्तान बार्डर तक जाकर चोरी गए ट्रेक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की* 




राजगढ।जिले के  नरसिंहगढ़ थाना पुलिस पकिस्तान बार्डर तक जाकर चोरी गए ट्रेक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की  पंजाब एवं राजस्थान में कठोर परिश्रम करने के बाद चोरी गए ट्रैक्टर को किया बरामदथाना नरसिंहगढ़ पुलिस पकिस्तान बार्डर तक जाकर चोरी गए ट्रेक्टर बरामद करने में सफलता प्राप्त की

राजगढ़ जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक श्रीमान आदित्य मिश्रा आईपीएस के निर्देशन में ट्रैक्टर चोरी के मामलों में जिला राजगढ़ की पुलिस को  बरामद करने हेतु  हर संभव प्रयास करने हेतु निर्देशित किया है जिससे फरियादी के रोजगार के साधन को पुनः उसको लौट कर उसके जीवन में खुशहाली देने का प्रयास किया है जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं के द्वारा समय-समय पर की जाती है।श्रीमान अतरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नरसिंहगढ़ श्री उपेंद्र  सिंह भाटी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ एस एस चौहान की   टीम द्वारा   पंजाब व राजस्थान में टीम द्वारा अथक प्रयास करके एवं इस मिथक को तोड़ते हुए की दीगर प्रांत में ट्रैक्टर को बरामद करना असंभव है पुलिस टीम द्वारा उक्त चोरी गए ट्रेक्टर को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

फरियादी द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया था कि उसका ट्रैक्टर एवं ट्राली 27 -28 फरवरी 2024 की मध्य रात्रि में किन्ही  अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है जिस पर से थाना नरसिंहगढ़ में अपराध क्रमांक 136 /24 धारा 379 भादवि का पंजीवध कर विवेचना में लिया गया था अपराध पंजीबद्ध होने के तुरंत बाद पुलिस टीम द्वारा लगभग 100 किलोमीटर की दूरी में चोरी गए ट्रैक्टर के मार्ग  के वीडियो फुटेज देखकर एक रूट चार्ट तैयार किया गया जिसके आधार पर मार्ग के एक पेट्रोल पंप पर चोरी गए ट्रैक्टर के वीडियो फुटेज प्राप्त हुए जिसमें चोर कुछ हद तक स्पष्ट दिखाई दिए इन वीडियो फुटेज को पुलिस टीम द्वारा पहचान कराए गए जिससे यह स्पष्ट हो गया


कि  कि थाना दांगीपुरा एवं थाना कामखेड़ा जिला झालावाड़ राजस्थान के बदमाशों द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया है इस आधार पर पुलिस टीम द्वारा इन आरोपियों के निवास स्थान पर लगातार दबिश दी गई ।नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा आदिल पिता अजीज खा निवासी  अप्पू खेड़ी थाना कामखेड़ा जिला झालावाड़ राजस्थान को गिरफ्तार किया गिरफ्तार करने से स्पष्ट हुआ कि उक्त घटना में बिलाल खा मेवाती जहूर  पिता खलील मेवाती निवासी बामनगांव थाना दांगीपुरा काशीराम भील निवासी मोग्यावे थाना दांगीपुरा जिला झालावाड़ राजस्थान दीवान भील निवासी मोग्यावे बिलाल खान की पिकअप वाहन से नरसिंहगढ़ चोरी करने आए ट्रैक्टर चोरी करने के बाद आपूखेड़ी के अख़्तर को ट्रैक्टर को बेचा अख़्तर ने मुराद निवासी उद्योग नगर कोटा के माध्यम से पंजाब निवासी प्रकट सिंह पिता सदासिंह उम्र 50 साल निवासी अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब को ट्रैक्टर बेच दिया नरसिंहगढ़ पुलिस द्वारा मुराद खान निवासी उद्योग नगर कोटा को गिरफ्तार किया एव प्रकट सिंह निवासी अबोहर जिला फाजिल्का पंजाब से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय अबोहर जिला फाजिल्का से ट्रांजीक्ट रिमांड पर बात कर माननीय न्यायालय नरसिंहगढ़ पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया और ट्रैक्टर बरामद कर  कुल 600,0000 का  मासुका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एव प्रकरण में 411,413 भादवि का इजाफा किया गया है। उक्त घटना में सम्मिलित आरोपी बिलाल खान एव काशिराम भील को ब्वावरा पुलीस द्वारा गिरफ्तार किया गया है कुछ आरोपी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है। उक्त करवाही में महत्वपूर्ण भूमिका थाना प्रभारी नरसिंहगढ़ एस एस चौहान उप निरीक्षक जगदीश गोयल, उप निरीक्षक अभय सिंह, सहायक उप निरीक्षक मेहरबानसिंह मेचन प्रधान आरक्षक  दीपक यादव प्रधान आरक्षक शशांक सिंह यादव आरक्षक सुनील की महत्वपूर्ण भूमिका रही।